श्रीलंका बनाम भारत: क्रुणाल के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई
भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पंडया कल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और बची हुई टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनके करीबी संपर्क में आए आठ भारतीय खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि, इन खिलाड़ियों के दूसरे टी-20 में खेलने को लेकर स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है। बता दें कल को स्थगित हुआ दूसरा टी-20 मैच के आज होने की उम्मीद है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बची हुई भारतीय टीम की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव
क्रुणाल के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूरी भारतीय टीम का कल (मंगलवार) कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि क्रुणाल के सम्पर्क में आने वाले आठ खिलाड़ी आज खेलेंगे या नहीं। हालांकि, इन सभी को अगले निर्देश तक कमरों के अंदर आइसोलेशन में रहने को कहा गया है। वहीं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने उम्मीद जताई है कि टी-20 सीरीज के बचे हुए मैच सम्भव हो सकेंगे।
क्रुणाल को किया गया अलग होटल में शिफ्ट
टी-20 सीरीज से बाहर हो चुके क्रुणाल को दूसरे होटल में शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि भारतीय टीम गॉल स्थित ताज समुद्रा होटल में ही रहेगी। SLC के सचिव मोहन डी सिल्वा ने cricbuzz को बताया, "क्रुणाल को एक इंटरमीडिएट केयर होटल माउंट लाविनिया में शिफ्ट कर दिया गया है।" वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक क्रुणाल सीरीज के बाद भारतीय टीम के साथ स्वदेश नहीं लौट सकेंगे। वह बाद में अपना क्वारंटाइन पूरा करके भारत आएंगे।
लगातार खेले जाएंगे आखिरी दो मैच
सीरीज का आखिरी टी-20 गुरुवार को खेला जाना था। दूसरे मैच के स्थगित होने की स्थिति में अब बुधवार और गुरुवार को लगातार आखिरी दो मैच खेले जाएंगे। नए कार्यक्रम के मुताबिक भी श्रीलंका और भारत के बीच चल रही इस सीरीज का समापन तय शेड्यूल पर ही होगा। बता दें इस समय भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।
शुरु होने के पहले ही रिशेड्यूल हुई थी सीरीज
भारत और श्रीलंका के बीच लिमिटेड ओवर्स की सीरीज की शुरुआत 13 जुलाई से होनी थी, लेकिन इस सीरीज की शुरुआत 18 जुलाई से हुई थी। इंग्लैंड दौरे से वापस आने वाली श्रीलंका टीम को सीधे बबल में प्रवेश कराया गया था, लेकिन तीसरे दिन ही उनके बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद टीम के एनालिस्ट जीटी निरोशन भी कोरोना संक्रमित मिले थे।