
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए श्रीलंका टीम के गेंदबाजी कोच बनाए गए लसिथ मलिंगा
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम ने अपने दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की वापसी कराई है। मलिंगा को इस बार गेंदबाजी कोच के रूप में टीम के साथ जोड़ा गया है। मलिंगा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली टी-20 सीरीज के दौरान टीम के साथ करेंगे।
मलिंगा ने पिछले साल टी-20 विश्व कप से ठीक पहले क्रिकेट के सभी प्रारुपों को अलविदा कह दिया था। उन्होंने उसी समय कहा था कि वह युवा खिलाड़ियों के साथ अपना अनुभव साझा करेंगे।
अपडेट
20 दिन तक टीम के साथ काम करेंगे मलिंगा
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने अपने बयान में कहा, "अपने छोटे कार्यकाल में मलिंगा विशेषज्ञ कोच के रूप में श्रीलंका टीम के गेंदबाजों की मदद करेंगे। वह गेंदबाजों को तकनीकी रूप से मजबूत करने का काम करेंगे।"
मलिंगा 01 फरवरी से लेकर 20 फरवरी तक टीम के साथ काम करेंगे। उनका चुनाव टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी के साथ बातचीत करने के बाद एक्सीक्यूटिव कमेटी के द्वारा किया गया है।
जानकारी
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए श्रीलंका की टीम
दशुन शनाका (कप्तान), चरिथ असलंका, अविश्का फर्नांडो, पथुम निसंका, दनुश्का गुनाथिलका, कुशल मेंडिस, दिनेश चंदीमल, चमिका करुणारत्ने, जनिथ लियानेग, कमिल मिसारा, रमेश मेंडिस, वनिंदु हसरंगा, लहिरु कुमारा, नुवान थुसारा, दुश्मांता चमीरा, बिनुरा फर्नांडो, महीश तीक्षाणा, जेफ्रे वैंडेर्से, प्रवीण जयाविक्रमा और शिरान फर्नांडो।
करियर
उपलब्धियों से भरा रहा है मलिंगा का अंतरराष्ट्रीय करियर
83 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट लिए हैं। वहीं मलिंगा ने 30 टेस्ट मैचों में 33.15 की औसत से 101 विकेट लिए हैं। मलिंगा ने 226 वनडे मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 338 विकेट अपने नाम किए हैं।
वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। 38 साल के मलिंगा दो बार चार गेंदों में लगातार चार विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रुमेश रत्नायके को श्रीलंका का अंतरिम कोच बनाया गया है। श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज रहे रुमेश टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगे। फिलहाल कोरोना वायरस से संक्रमित रुमेश पहले टी-20 से ठीक पहले टीम के साथ जुड़ेंगे।
महेला जयवर्धने
जयवर्धने को सलाहकार कोच बना चुकी है श्रीलंका
पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका ने महेला जयवर्धने को अपना सलाहकार कोच बनाया था। इससे पहले जयवर्धने ने टी-20 विश्व कप के पहले राउंड में श्रीलंका टीम के सलाहकार की भूमिका निभाई थी।
अपने वर्तमान कार्यकाल में वह अंडर-19, A और सीनियर टीमों के कोचों के साथ काम करेंगे। इसके अलावा जयवर्धने को पिछले साल सितंबर में अंडर-19 टीम का सलाहकार बनाया गया था और उन्होंने पांच महीने टीम के साथ काम किया है।
जानकारी
11 से 20 फरवरी तक चलेगा श्रीलंका का ऑस्ट्रेलिया दौरा
टी-20 सीरीज के लिए श्रीलंका का ऑस्ट्रेलिया दौरा अगले महीने शुरु होगा। 11 फरवरी को सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इसके बाद 13, 15, 18 और 20 फरवरी को सीरीज के अन्य मुकाबले खेले जाएंगे।