दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लिया
श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक विकेट (107) लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच पिछले साल मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। 38 वर्षीय मलिंगा पहले ही टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। इसके अलावा मलिंगा ने इसी साल जनवरी में फ्रेंचाइजी क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था।
मैं अपने अनुभव को युवा क्रिकेटरों के साथ साझा करूंगा- मलिंगा
अपने संन्यास के मौके पर मलिंगा ने कहा, "मैं आप सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे पूरे टी-20 करियर में मेरा साथ दिया। मैं श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड, मुंबई इंडियंस, मेलबर्न स्टार्स, केंट क्रिकेट क्लब, रंगपुर राइडर्स, गुयाना वॉरियर्स, मराठा वॉरियर्स और मॉन्ट्रियल टाइगर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं। अब मैं अपने अनुभव को उन युवा क्रिकेटरों के साथ साझा करना चाहता हूं जो फ्रेंचाइजी क्रिकेट और देश के लिए खेलना चाहते हैं।"
शानदार रहा है अंतरराष्ट्रीय करियर
मलिंगा पिछले साल सितंबर में 100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। उन्होंने 83 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट लिए हैं। वहीं मलिंगा ने 30 टेस्ट मैचों में 33.15 की औसत से 101 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2011 में ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। मलिंगा ने 226 वनडे मैचों में श्रीलंका का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 338 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने 2019 में वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था।
टी-20 इंटरनेशनल में दो हैट्रिक हासिल करने वाले इकलौते गेंदबाज
मलिंगा ने 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला टी-20 इंटरनेशनल हैट्रिक हासिल की थी। वहीं 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक हासिल करके मलिंगा टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में दो हैट्रिक लगाने वाले इकलौते गेंदबाज बन गए थे। टी-20 इंटरनेशनल में मलिंगा के अलावा ब्रेट ली (2007), जैकब ओरम (2009), टिम साउथी (2010), तिसारा परेरा (2016), फहीम अशरफ (2017), राशिद खान (2019) और अकीला धनंजय (2021) हैट्रिक ले चुके हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट में पांच हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं मलिंगा
मलिंगा वनडे क्रिकेट में तीन हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। उन्होंने अपनी पहली हैट्रिक के दौरान लगातार चार गेंदों पर चार विकेट हासिल किए थे। वसीम अकरम, कुलदीप यादव, सकलैन मुश्ताक और चमिंडा वास ने वनडे में दो हैट्रिक ली है। इसके साथ ही मलिंगा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा पांच हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज भी हैं। वसीम अकरम ने इंटरनेशनल क्रिकेट में चार हैट्रिक ली है।