Page Loader
श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलाहकार कोच बने महेला जयवर्धने
महेला जयवर्धने

श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलाहकार कोच बने महेला जयवर्धने

लेखन Neeraj Pandey
Dec 13, 2021
05:40 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने एक बार फिर से श्रीलंका की टीम के साथ दिखाई देंगे। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने ऐलान किया है कि वे जयवर्धने को अपना सलाहकार कोच बना रहे हैं। जयवर्धने का कार्यकाल 01 जनवरी, 2022 से शुरु होगा और वह एक साल तक श्रीलंका की टीम के साथ काम करेंगे। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

बयान

जयवर्धने के नेशनल टीम से जुड़ने पर हमें काफी खुशी- डिसिल्वा

SLC CEO एश्ले डिसिल्वा ने कहा, "हम काफी खुश हैं कि महेला एक बड़े रोल में नेशनल टीम के साथ जुड़ रहे हैं। खास तौर से यह देखते हुए कि 2022 के कैलेंडर में श्रीलंका को काफी अधिक क्रिकेट खेलना है।" जयवर्धने अपने इस रोल में नेशनल टीम के क्रिकेट से जुड़े हर विभाग पर ध्यान रखेंगे और खिलाड़ियों तथा टीम मैनेजमेंट को हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में अमूल्य राय देंगे।

प्रतिक्रिया

यह मेरे लिए होगा शानदार अनुभव- जयवर्धने

जयवर्धने ने अपनी इस नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अंडर-19, A और सीनियर टीमों और कोचों के साथ काम करना शानदार अनुभव होगा। उन्होंने आगे कहा, "मैं श्रीलंका की क्रिकेट को लेकर काफी पैशन रखता हूं। मुझे लगता है कि सही तरीके से काम करके और सभी ऐज ग्रुप पर एफर्ट लगाकर भविष्य में बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। मेरा काम नेशनल कोच और सपोर्ट स्टॉफ को सपोर्ट करने का होगा।"

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

इसके अलावा अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप से पहले जयवर्धने पांच महीने के लिए टीम के साथ सलाहकार और मेंटोर के रूप में भी काम करेंगे। अंडर-19 टीम के साथ का काम उन्हें सितंबर में ही सौंपा गया था।

टी-20 विश्व कप

टी-20 विश्व कप के दौरान एक हफ्ते के लिए श्रीलंका के सलाहकार थे जयवर्धने

पिछले महीने समाप्त होने वाले टी-20 विश्व के दौरान जयवर्धने एक हफ्ते के लिए श्रीलंका की टीम के सलाहकार बने थे। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की समाप्ति के बाद वह श्रीलंकाई टीम से जुड़े थे। डिसिल्वा ने इस पर कहा, "टी-20 विश्व कप के पहले राउंड के दौरान महेला द्वारा दिया गया योगदान अमूल्य था। इस योगदान की वजह से टीम ने हाल ही में समाप्त हुए टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था।"

कोचिंग

2015 से ही कोचिंग में सक्रिय हैं जयवर्धने

जयवर्धने की नियुक्ति SLC की टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी द्वारा दिए गए सुझाव के बाद की गई है। जयवर्धने 2015 में इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। 2017 से वह लगातार IPL में मुंबई इंडियंस (MI) के कोच बने हुए हैं। उनकी कोचिंग में टीम ने पहले सीजन में ही खिताब जीता था। इसके बाद टीम 2019 और 2020 में भी खिताब जीत चुकी है।