टी-20 विश्व कप: पहले राउंड के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम के सलाहकार बने महेला जयवर्धने

आगामी टी-20 विश्व कप से ठीक पहले श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने एक बड़ा ऐलान किया है। 17 अक्टूबर से शुरु हो रहे टूर्नामेंट के पहले राउंड के लिए पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने को श्रीलंका क्रिकेट टीम का सलाहकार नियुक्त किया गया है। 14 अक्टूबर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की समाप्ति होगी और यदि मुंबई इंडियंस (MI) की टीम फाइनल में पहुंचती है तो जयवर्धने टी-20 विश्व कप के पहले राउंड से दो दिन पहले श्रीलंकाई टीम से जुड़ेंगे।
श्रीलंका की टीम को सलाहकार के रूप में जयवर्धने की सेवा केवल सात दिनों के लिए मिलेगी। वह 16 से 23 अक्टूबर तक टीम को अपनी सेवाएं देंगे। IPL के लिए फिहलाल UAE में ही मौजूद जयवर्धने बबल-टू-बबल ट्रांसफर करेंगे। इसके अलावा अगले साल होने वाले अंडर-19 विश्व कप से पहले जयवर्धने पांच महीने के लिए टीम के साथ सलाहकार और मेंटोर के रूप में भी काम करेंगे।
SLC के CEO एश्ले डिसिल्वा ने कहा, "हम महेला का उनकी नई भूमिका में स्वागत करते हैं। श्रीलंका की सीनियर और अंडर-19 टीमों के साथ जयवर्धने की मौजूदगी से खिलाड़ियों को काफी मदद मिलने वाली है।" डिसिल्वा ने यह भी याद दिलाया कि जयवर्धने ने खिलाड़ी और कप्तान के अलावा कई टीमों के लिए कोच के रूप में भी अब तक काफी बेहतरीन कार्य किया है और उनके पास क्रिकेट का अच्छा ज्ञान है।
पहले राउंड में श्रीलंका को नीदरलैंड, आयरलैंड और नामीबिया के साथ रखा गया है। यहां से दो टीमों को सुपर-12 में जगह मिलेगी। पहला राउंड 17 तो वहीं सुपर-12 23 अक्टूबर से शुरु होगा।
जयवर्धने की नियुक्ति SLC की टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी द्वारा दिए गए सुझाव के बाद की गई है। जयवर्धने 2015 में इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम के सलाहकार के रूप में काम कर चुके हैं। 2017 से वह लगातार IPL में MI के कोच बने हुए हैं। उनकी कोचिंग में टीम ने पहले सीजन में ही खिताब जीता था। इसके बाद टीम 2019 और 2020 में भी खिताब जीत चुकी है।