
टी-20 विश्व कप से ठीक पहले ओमान का दौरा करेगी श्रीलंका, अभ्यास मैच खेलेगी
क्या है खबर?
आगामी अक्टूबर-नवंबर में टी-20 विश्व कप खेला जाना है। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को ध्यान में रखते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम ने ओमान के खिलाफ दो वार्म-अप मैच खेलने का निर्णय लिया है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने गुरुवार (9 सितंबर) को यह जानकारी दी है।
बता दें UAE और ओमान, ICC टी-20 विश्व कप की सह-मेजबानी कर रहे हैं, जो मूल रूप से भारत में पिछले साल खेला जाना था।
कार्यक्रम
12 और 14 अक्टूबर को दो आधिकारिक अभ्यास मैच खेलेगी श्रीलंका
श्रीलंका की टीम 3 अक्टूबर को ओमान के लिए रवाना होगी और अतिरिक्त तैयारी के रूप में मेजबान टीम के खिलाफ क्रमशः 7 और 9 अक्टूबर को दो मैच खेलेगी।
इसके बाद श्रीलंकाई टीम 12 और 14 अक्टूबर को दो आधिकारिक अभ्यास मैच खेलेगी।
बता दें इस समय श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज की मेजबानी की तैयारी कर रही है।
जानकारी
हम विश्व कप से पहले अधिक से अधिक मैच खेलना चाहते हैं- एशले डी सिल्वा
SLC के CEO एशले डी सिल्वा ने कहा, "हम विश्व कप से पहले अधिक से अधिक मैच खेलना चाहते हैं। हमारी टीम UAE में ऐसी ही परिस्थितियों का अनुभव करेगी। ओमान के खिलाफ मुकाबले और दो आधिकारिक अभ्यास मैच हमें यह मौका देंगे।"
टी-20 विश्व कप
पहले राउंड के मुकाबले खेलेगी श्रीलंका
श्रीलंका सीधे टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहा है, उन्हें पहले राउंड से गुजरना होगा।
टी-20 विश्व कप के पहले राउंड को ग्रुप-A और ग्रुप-B में बांटा गया है। श्रीलंका को ग्रुप-A में रखा गया है, जहां उसके साथ नीदरलैंड, आयरलैंड और नामीबिया के रूप में अन्य टीमें हैं।
ग्रुप-A और ग्रुप-B टीमों के बीच कुल 12 मैच खेले जाएंगे, जिनमें से चार (प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो) सुपर 12s के लिए क्वालीफाई करेंगी।
लेखा-जोखा
श्रीलंका ने जीती वनडे सीरीज
हाल ही में हुई वनडे सीरीज में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 2-1 से हराया है। श्रीलंका ने 2013 के बाद दक्षिण अफ्रीका को किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया है।
अब दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 10 सितंबर से होगी। वहीं दूसरा और तीसरा टी-20 क्रमशः 12 और 14 सितंबर खेले जाएंगे।