IPL 2024 क्वालीफायर-2: SRH बनाम RR का एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा मुकाबला, जानिए पिच रिपोर्ट
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के क्वालीफायर-2 मुकाबले में रविवार (24 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की भिड़ंत राजस्थान रॉयल्स (RR) से होगी। यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडिम में खेला जाएगा। SRH कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से हारकर और RR रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ जीतकर यहां तक पहुंची है। जो टीम यह मुकाबला जीतेगी, वह फाइनल खेलती हुई नजर आएगी। ऐसे में आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और अन्य आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
मैच के दौरान कैसा रहता है पिच का मिजाज?
चेन्नई की पिच लाल मिट्टी से बनी हुई है और यहां आमतौर पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलती है। शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को थोड़ा फायदा होता है। एक बार अगर बल्लेबाज अपनी नजरें जमा लेता है तो बड़े-बड़े शॉट्स आसानी से लगा सकता है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 163 और दूसरी पारी का 150 रन है। यहां सर्वोच्च टीम स्कोर CSK (246/5 बनाम RR, 2010) और न्यूनतम RCB (70/10 बनाम CSK, 2019) के नाम है।
कैसा रहेगा मौसम का हाल?
एक्यूवेदर के मुताबिक, 24 मई को चेन्नई में तापमान 29 डिग्री (न्यूनतम) से 36 डिग्री (अधिकतम) के बीच रहने की उम्मीद है। इस दिन बारिश की 10 प्रतिशत संभावना है। ऐसे में दर्शक को पूरा मैच देखने में थोड़ी परेशानी हो सकती है।
अब तक कुल 83 IPL मैचों की मेजबानी कर चुका है यह मैदान
चिदंबरम स्टेडियम पर खेले गए 83 IPL मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 48 में जीत दर्ज की है, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 35 मैच जीते हैं। यहां सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने का रिकॉर्ड मुरली विजय के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2010 में CSK के लिए RR के खिलाफ 127 रन बनाए थे। एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आकाश मधवाल (5/5, बनाम LSG, 2023) ने की है।
इस स्टेडियम में कैसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन?
एमए चिदंबरम स्टेडियम में SRH ने 10 मुकाबले खेले हैं। उन्हें सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है और 8 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। 1 मैच टाई रहा है। यहां टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 177 रन है। RR ने यहां 9 मुकाबले खेले हैं। 2 मैच में टीम को जीत और 7 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 223 रन रहा है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
यशस्वी जायसवाल ने पिछले 10 मुकाबले में 155.66 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए हैं। रियान पराग के नाम पिछले 10 मैच में 146.41 की स्ट्राइक रेट से 306 रन है। ट्रेविस हेड ने पिछले 10 मुकाबलों में 205.36 की स्ट्राइक रेट से 421 रन बनाए हैं। अभिषेक शर्मा के नाम पिछले 10 मैच में 309 रन है। आवेश खान ने पिछले 9 मैच में 13 विकेट और संदीप शर्मा ने पिछले 7 मैच में 10 विकेट लिए हैं।