LOADING...
IPL 2024: SRH बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 
SRH इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रही है (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2024: SRH बनाम RCB मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े 

Apr 24, 2024
10:30 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीमें राजीव गांधी स्टेडियम में 25 अप्रैल को आमने-सामने होंगी। पैट कमिंस के नेतृत्व में SRH ने अपने 7 में से 5 मैच जीते हैं और 2 मैच हारे हैं, जबकि फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में RCB को 8 में से सिर्फ 1 में जीत मिली है। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।

हैड टू हेड

दोनों टीमों में रहा है बराबरी का मुकाबला 

IPL में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला है। दोनों टीमें इस लीग में कुल 24 मैचों में आमने-सामने हुई हैं, जिसमें से 13 मैच SRH ने जीते हैं, जबकि 10 मैच RCB ने अपने नाम किए हैं। इस बीच 1 मैच बेनतीजा रहा है। दोनों टीमों के बीच हुई पिछली भिड़ंत में SRH को 25 रन से जीत मिली थी। IPL 2023 में हुई इकलौती भिड़ंत में RCB ने SRH को 8 विकेट से हराया था।

टीम

जीत की राह पर लौटने का प्रयास करेगी RCB 

RCB ने अपने पिछले 5 मैचों में लगातार हार झेली है। टीम इस हार के क्रम को तोड़ने का प्रयास करेगी। RCB के गेंदबाजों ने इस सीजन में निराश किया है, टीम का मध्यक्रम भी पूरी तरह से फ्लॉप रहा है। ऐसे में RCB अपने गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। संभावित एकादश: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, लॉकी फर्ग्यूसन, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज और यश दयाल।

प्लेइंग इलेवन

इस संयोजन के साथ उतर सकती है SRH की टीम 

SRH की टीम इस सीजन कमाल का प्रदर्शन कर रही है। ऐसे में वह अपनी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा एक बार फिर टीम को धमाकेदार शुरुआत देना चाहेंगे। टीम की गेंदबाजी अभी तक समस्या बनी है। ऐसे में उन्हें बेहतर प्रदर्शन करना होगा। संभावित एकादश: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन

जानकारी

ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर 

RCB: सुयश प्रभुदेसाई, सौरव चौहान, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार विशाक और यश दयालSRH: उमरान मलिक, वॉशिंगटन सुंदर, मयंक मारकंडे, ग्लेन फिलिप्स और राहुल त्रिपाठी।

नजर

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें 

क्लासेन ने पिछले 10 मुकाबले में 56.75 की औसत और 186.83 की स्ट्राइक रेट से 454 रन बनाए हैं। हेड ने पिछले 6 मुकाबलों में 54 की औसत और 216 की स्ट्राइक रेट से 324 रन नबाए हैं। कोहली के बल्ले से पिछले 10 मैच में 154.25 की स्ट्राइक रेट से 580 रन निकले हैं। नजराज ने पिछले 7 मैच में 12 विकेट झटके हैं। सिराज ने पिछले 9 मैच में 8 विकेट लिए हैं।

ड्रीम इलेवन

हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो 

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन और दिनेश कार्तिक। बल्लेबाज: विराट कोहली (कप्तान), अभिषेक शर्मा, फाफ डु प्लेसिस और ट्रेविस हेड (उपकप्तान)। ऑलराउंडर्स: नितीश रेड्डी। गेंदबाज: पैट कमिंस, टी नटराजन, मोहम्मद सिराज और भुवनेश्वर कुमार। SRH और RCB के बीच होने वाला यह मैच 25 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।