IPL 2023: SRH के खिलाफ RCB ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 65वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) से हो रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। SRH ने अब तक 12 में से 4 मैच जीते हैं, वहीं RCB ने अब तक 6 मैच जीते हैं। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए RCB को यह मैच जीतना होगा।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
RCB की प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, अनुज रावत (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, हर्षल पटेल, शहबाज अहमद, कर्ण शर्मा, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज। SRH की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, मयंक डागर, भुवनेश्वर कुमार, नितीश रेड्डी।
दोनों टीमों के इम्पैक्ट प्लेयर पर एक नजर
SRH के इम्पैक्ट प्लेयर: मयंक मारकंडे, टी नटराजन, विवरांत शर्मा, संवीर सिंह, अकील होसेन। RCB के इम्पैक्ट प्लेयर: दिनेश कार्तिक, विजयकुमार वैशाक, हिमांशु शर्मा, सुयश प्रभुदेसाई, केदार जाधव।
जानें किसका पलड़ा है भारी
SRH और RCB के बीच IPL में अब तक 21 मैच खेले गए हैं और SRH ने 12 जीते हैं। इस सीजन दोनों टीमों का पहली बार आमना-सामना हो रहा है। इस सीजन में राजीव गांधी स्टेडियम अब तक 6 मैचों की मेजबानी कर चुका है और आज यहां आखिरी मैच हो रहा है। ये स्टेडियम IPL के 70 मैचों की मेजबानी कर चुका है, जिसमें से 31 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीते हैं।
विराट कोहली का चलता है बल्ला
इस स्टेडियम में उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड SRH (231/2) के नाम है, जो उन्होंने 2019 में RCB के खिलाफ बनाया था। न्यूनतम स्कोर (80) है, जो दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने 2013 में SRH के खिलाफ बनाया था। मौसम की बात करें तो हैदराबाद में अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस होने की उम्मीद है। विराट कोहली ने यहां पर 9 मैच खेले हैं और 41.88 की औसत, 130.35 की स्ट्राइक रेट से 335 रन बनाए हैं।