दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ली 179 रन की बढ़त, दूसरे दिन बने ये रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका ने अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। उनके 342 रन के जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 212 रन पर खत्म हो गई। रेमन राइफर ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 49 रन बना लिए हैं। एडेम मार्करम 35 रन बनाकर नाबाद हैं। टीम की बढ़त 179 रन की हो गई है।
ऐसा रहा दूसरे दिन का खेल
दूसरे दिन वेस्टइंडीज की पारी 212 रन पर खत्म हुई। तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया ने 36 रन देकर 5 विकेट लिए। उनके अलावा कगिसो रबाडा और गेराल्ड कोएत्जी को भी 2-2 विकेट मिले। वेस्टइंडीज के लिए राइफर (62) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। दक्षिण अफ्रीका को दूसरी पारी में शुरुआती झटके लगे और डीन एल्गर 1, टोनी डी जोरजी 0 और तेंबा बावूमा 0 रन बनाकर आउट हो गए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ नोर्खिया ने पहली बार झटके 5 विकेट
नोर्खिया ने टेस्ट क्रिकेट में चौथी बार 5 विकेट हॉल लिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ उन्होंने पहली बार 5 विकेट अपने नाम किए हैं। यह कैरेबियाई टीम के खिलाफ उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। इसके अलावा वह इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं। उनके 19 टेस्ट में 69 विकेट हो गए हैं।
अल्जारी जोसेफ ने पहली बार टेस्ट में लिए 5 विकेट
वेस्टइंडीज के लिए 27 टेस्ट मैच खेल चुके अल्जारी जोसेफ ने पहली बार 5 विकेट हॉल लिया है। वह अब तक 27 मैच खेल चुके हैं और 34.52 की औसत से 77 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/81 का है। अल्जारी ने अपना पहला टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ साल 2016 में खेला था। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेले रहे हैं और उन्होंने पहले ही मैच में 5 विकेट हॉल लिया है।
कैसा रहा पहले दिन का खेल?
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने पहले दिन कमाल की बल्लेबाजी की थी। एडेन मार्करम के साथ डीन एल्गर ने 141 रन की साझेदारी निभाई थी। एल्गर 71 रन बनाने के बाद आउट हो गए थे। उन्होंने 118 गेंद का सामना किया था और 11 चौके लगाए थे। मार्करम ने 115 रन बनाए। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से अल्जारी जोसेफ ने पहले दिन सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए थे, जिसे उन्होंने दूसरे दिन 5 विकेट हॉल में तब्दिल किया।