
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: एनरिक नोर्खिया ने की घातक गेंदबाजी, झटके 5 विकेट
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ सेंचूरियन में खेले जा रहे सीरीज के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज एनरिक नोर्खिया ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए हैं।
उनके प्रदर्शन के चलते ही कैरेबियाई टीम अपनी पहली पारी में 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। नोर्खिया के अलावा कगिसो रबाडा और गेराल्ड कोएट्ज़ी ने 2-2 विकेट लिए हैं।
आइए नोर्खिया के करियर के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसी रही नोर्खिया की गेंदबाजी
इस समय खेले जा रहे टेस्ट में नोर्खिया ने जर्मेन ब्लैकवुड (37) के रूप में अपना पहला विकेट लिया। इसके बाद उन्होंने काइल मेयर्स (18), जोशुआ डा सिल्वा (4), जेसन होल्डर (0) और अल्जारी जोसेफ (4) के रूप में अन्य विकेट हासिल किए।
उन्होंने कुल 16 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 36 रन खर्च किए। उनकी कहर बरपाती गेंदों का विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं दिखाई दिया।
टेस्ट करियर
कैसा रहा है नोर्खिया का टेस्ट करियर?
नोर्खिया ने 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और अब तक उन्होंने 19 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसकी 31 पारियों में 26.40 की औसत के साथ 69 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
यह चौथा ऐसा मौका है, जब नोर्खिया ने टेस्ट की एक पारी में कम से कम 5 विकेट लिए हैं।
टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 56 रन देकर 6 विकेट लेना रहा है।
बनाम वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ नोर्खिया ने पहली बार झटके 5 विकेट
नोर्खिया वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जिसकी 5वीं पारी में उन्होंने 14.84 की औसत से 13 विकेट अपने नाम कर लिए हैं।
यह कैरेबियाई टीम के खिलाफ उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है।
इसके अलावा वह इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट की एक पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं।
लेखा-जोखा
दक्षिण अफ्रीका ने हासिल की बढ़त
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में ऐडन मार्करम के शतक (115) की मदद से 342 रन बनाए थे। उनके अलावा डीन एल्गर ने 71 रन की पारी खेली थी।
जवाब में वेस्टइंडीज की टीम नोर्खिया की घातक गेंदबाजी के सामने 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है।
खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 32 रन बना लिए हैं और कुल 163 रन की बढ़त हासिल कर ली है।