दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: एडेन मार्करम के नाम रहा पहला दिन, मैच में बने ये रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन दक्षिण ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और दिन का खेल खत्म होने तक 314/8 का स्कोर बना लिया। एडेन मार्करम ने मैच में शानदार शतक लगाया। गेराल्ड कोएट्जी (11) और मार्को यानसेन (17) रन बनाकर नाबाद हैं। आइए पहले दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
कैसा रहा पहले दिन का खेल?
दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाजों ने पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की। पहले विकेट के लिए मार्करम के साथ डीन एल्गर ने 141 रन की साझेदारी निभाई। एल्गर 71 रन बनाने के बाद आउट हुए। उन्होंने 118 गेंद का सामना किया और 11 चौके लगाए। मार्करम ने 115 रन बनाए। हालांकि, इन दोनों के आउट होने के बाद अन्य कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।
मार्करन ने लगाया छठा टेस्ट शतक
मार्करम ने मैच में 174 गेंदों का सामना किया और 18 चौके और 66.09 की स्ट्राइक रेट के साथ 115 रन बनाए। ये उनके टेस्ट करियर का छठा शतक था। उन्होंने इसके अलावा 9 अर्धशतक भी लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत 35.40 का हैं और वह 2,124 रन बना चुके हैं। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 208 चौके और 10 छक्के लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 152 रन है। तेम्बा बावुमा मैच में खाता भी नहीं खोल पाए।
डिन एल्गर ने लगाया 23वां अर्धशतक
एल्गर ने मैच में 71 रन की पारी खेली। ये उनके करियर का 23वां अर्धशतक था। एल्गर 83वें टेस्ट में 37.49 की औसत से 5,098 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट करियर में उन्होंने 647 चौके और 26 छक्के लगाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन है। एल्गर का स्ट्राइक रेट 47.27 का रहा है। उन्होंने अपने करियर में अब तक 10,785 गेंदों का सामना किया है।
ऐसी रही वेस्टइंडीज की गेंदबाजी
वेस्टइंडीज के लिए सभी गेंदबाजों ने मैच में अच्छी गेंदबाजी की। जोसेफ ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। टेस्ट में जोसेफ के 72 विकेट हो गए हैं। केमार रोच, काइल मेयर्स, शैनन गेब्रियल और जेसन होल्डर को 1-1 विकेट मिला। रोस्टन चेज और जर्मेन ब्लैकवुड ऐसे गेंदबाज रहे जिन्हें मैच में 1 भी विकेट नहीं मिला। शुरू में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने मध्यक्रम के बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।