दूसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 284 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 284 रन से हरा दिया। इसके साथ ही उसने सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। पहला मैच उन्होंने 87 रन से जीता था। 391 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज टीम 35.1 ओवर में सिर्फ 110 रन पर ऑलआउट हो गई। अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर और गेराल्ड कोएट्जी को 3-3 विकेट मिले। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते है
दक्षिण अफ्रीका ने कैसे जीता मुकाबला?
मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहली पारी में उन्होंने एडेन मार्करम (96) की मदद से 320 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 251 रन पर ऑलआउट हो गई। जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 81 रन की पारी खेली। गेराल्ड कोएट्जी ने 3 विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका ने तेंम्बा बावुमा (172) रन की मदद से दूसरी पारी में 321 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज टीम 110 रन पर ऑलआउट हो गई।
बावुमा ने खेली कप्तानी पारी
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान बावुमा ने करियर का दूसरा शतक जड़ा। यह टेस्ट कप्तान के रूप में उनका पहला शतक था। वह 56 टेस्ट में 35.67 की औसत से 2,997 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 20 अर्धशतक भी लगाए हैं। पहली पारी में बावुमा को शुरुआत तो अच्छी मिली थी, लेकिन वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वह 64 गेंद में 28 रन बनाने के बाद आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।
इन खिलाड़ियों के नाम रही सीरीज
सीरीज में सबसे ज्यादा रन मार्करम ने बनाए। उन्होने 2 टेस्ट मैच की 4 पारियों में 69.00 की औसत से 276 रन बना दिए। इस दौरान मार्करम ने 1 शतकीय पारी भी खेली। उन्होंने पहले टेस्ट में 174 गेंद में 115 रन बनाए थे। कगिसो रबाडा ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 12 विकेट झटके। वह एक बार 5 विकेट लेने में भी कामयाब रहे थे। अल्जारी जोसेफ के नाम भी इस सीरीज में 12 विकेट रहे।
मार्करम 7वें टेस्ट शतक से चूके
28 साल के मार्करम पहली पारी में केवल 4 रन से अपना 7वां टेस्ट शतक जमाने से चूक गए। यह उनके टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक था। उन्होंने 69.06 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 139 गेंदों में 96 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 17 चौके लगाए थे। मार्करम ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 35 टेस्ट मैचों में 36.27 की औसत और 58.56 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,285 रन बनाए हैं।