दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: तेम्बा बावुमा ने जमाया टेस्ट करियर का दूसरा शतक, जानिए आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन शानदार शतक जमा दिया है। यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा शतक है और इसे उन्होंने 103 गेंदों में पूरा किया। दूसरी पारी में शुरुआती झटकों के कारण टीम संकट में दिख रही थी। ऐसे समय में बावुमा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। आइए बावुमा की पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही बावुमा की पारी
शीर्ष क्रम के जल्दी आउट होने के बाद बावुमा के कंधों पर विकेट बचाने और रन बनाने की जिम्मेदारी आ गई। बावुमा ने 62.18 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 275 गेंदों में 171* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 20 चौके भी जमाए। कप्तान ने छठे विकेट के लिए वियान मुल्डर के साथ 160 गेंदों में 103 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद 7वें विकेट के लिए बावुमा और हार्मर के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई।
ऐसा रहा है बावुमा का टेस्ट करियर
2014 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ ही टेस्ट डेब्यू करने वाले बावुमा ने अभी तक 56 टेस्ट मैच खेले हैं। 32 साल के बावुमा ने 97 पारियों में उन्होंने 35.67 की औसत के साथ 2,996 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका उच्चतम स्कोर 171 रनों का है, जो इसी मैच में आया है। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस फॉर्मेट में 48.31 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करने वाले बावुमा ने 361 चौके और 7 छक्के जमाए हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसे हैं बावुमा के आंकड़े
दाएं हाथ के बल्लेबाज बावुमा का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। उन्होंने इस टीम खिलाफ अब तक 4 टेस्ट मैच ही खेले हैं और इसमें 44.80 की शानदार औसत से 224 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 171* के उच्चतम स्कोर के साथ कैरेबियन टीम के खिलाफ 53.58 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। वह इस टीम के खिलाफ एक बार नाबाद रहते हुए 1 शतक जमा चुके हैं।
मजबूत स्थिति में है दक्षिण अफ्रीका टीम
मैच के तीसरे दिन स्टंप के समय दक्षिण अफ्रीका ने 7 विकेट खोकर दूसरी पारी में 287 रन बना लिए थे। कप्तान बावुमा नाबाद 171 और केशव महाराज 3* बनाकर नाबाद रहे। बावुमा की दमदार पारी के बाद मैच में मेजबान टीम का पलड़ा भारी हो गया है। प्रोटियाज टीम मैच में अब तक 356 रनों की बढ़त ले चुकी है। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 320 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 251 रन बनाए थे।