LOADING...
दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: एडेन मार्करम 7वां टेस्ट शतक जड़ने से चूके, जानिए उनके आंकड़े 
एडेन मार्करम ने अपने टेस्ट करियर का 10वां अर्धशतक जमाया (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज: एडेन मार्करम 7वां टेस्ट शतक जड़ने से चूके, जानिए उनके आंकड़े 

Mar 08, 2023
05:44 pm

क्या है खबर?

विस्फोटक बल्लेबाज एडेन मार्करम (94) ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के पहले दिन गुरुवार को शानदार अर्धशतक जमा दिया। 28 वर्षीय मार्करम के टेस्ट क्रिकेट करियर का 7वां शतक जमाने से केवल 4 रन से चूक गए। इस बल्लेबाज को हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है। आइए मार्करम की पारी और टेस्ट आंकड़ों के बारे में जानते हैं।

रिपोर्ट

ऐसी रही मार्करम की पारी 

इस पारी में मार्करम ने 69.06 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 139 गेंदों का सामना करते हुए 96 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 17 दर्शनीय चौके भी जमाए। उन्होंने पहले विकेट के लिए पूर्व कप्तान डीन एल्गर के साथ 106 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए टोनी डे जोरजी के साथ 164 गेंदों में 116 रनों की शतकीय साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत किया।

रिपोर्ट

ऐसा रहा है मार्करम का टेस्ट करियर 

साल 2017 में बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले मार्करम ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 34 टेस्ट मैच खेले हैं। 62 पारियों में उन्होंने 35.59 की औसत और 58.56 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,171 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उन्होंने 152 के उच्चतम स्कोर के साथ 6 शतक और 10 अर्धशतक जमाए हैं। उनके नाम 315 चौके और 10 छक्के भी दर्ज हैं।

रिपोर्ट

वेस्टइंडीज के खिलाफ दमदार हैं मार्करम के आंकड़े 

दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्करम का वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में बल्लेबाजी रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 4 मैचों की 6 पारियों में 322 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 53.66 की प्रभावशाली बल्लेबाजी औसत और 66.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है। इस टीम के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने 1 शतक और 2 अर्धशतक जमाए हैं। वह इस विरोधी के खिलाफ 50 चौके भी जमा चुके हैं।

रिपोर्ट

सीरीज में जमकर आग उगल रहा है मार्करम का बल्ला 

वेस्टइंडीज के खिलाफ इस 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में मार्करम का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। वह तीन पारियों में 86 की बल्लेबाजी औसत के साथ 258 रन बना चुके हैं। उनकी पिछली तीन पारियां (115 (174), 47 (58), 96 (139)) कमाल की रही हैं। इसमें उन्होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक जमाया है। खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 50 ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 210/2 रन बना लिए थे।