न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: बाबर-इमाम के बाद अब शादाब भी पहले टेस्ट से हुए बाहर
26 दिसंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरु होने वाले पहले टेस्ट से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबरों के आने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कप्तान बाबर आजम और ओपनर इमाम उल हक के पहले टेस्ट से बाहर हो जाने के बाद अब ऑलराउंडर शादाब खान भी पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बता दें कि अंतिम टी-20 मुकाबले में शादाब को जांघ में चोट लगी थी।
गुरुवार को होगा शादाब का MRI स्कैन- PCB
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने अपने बयान में कहा, "गुरुवार को शादाब का MRI स्कैन कराया जाएगा जिसके बाद ही पता चल सकेगा कि उनके चोट का स्वभाव क्या है और उन्हें प्रतियोगी क्रिकेट में वापसी के लिए कितने समय की जरूरत होगी।" हैमिल्टन में पाकिस्तान A टीम के साथ मौजूद 25 साल के अनकैप्ड बाएं हाथ के स्पिनर जफर गोहर को टीम में शामिल कर लिया गया है।
टी-20 सीरीज में पाकिस्तान के कप्तान रहे थे शादाब
बाबर आजम की अनुपस्थिति में शादाब ने टी-20 सीरीज में पाकिस्तान की कप्तानी की थी। पहले मुकाबले में 39 के स्कोर पर पांच विकेट गंवा चुकी पाकिस्तान के लिए शादाब ने 42 रनों की पारी खेली थी। हालांकि, गेंद से उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा और तीन मैचों में 10 ओवर गेंदबाजी करने के बावजूद वह एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके थे। पाकिस्तान ने 2-1 से सीरीज गंवाई थी।
चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं बाबर और इमाम
अंगूठे में लगी चोट के बाद बाबर अभी रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। दूसरी तरफ ओपनिंग बल्लेबाज इमाम-उल-हक भी अंगूठे के फ्रैक्चर से जुझ रहे हैं। ऐसे में मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में पाकिस्तान के लिए टेस्ट सीरीज में मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। पहले टेस्ट में बाबर की गैरमौजूदगी में टीम की कमान विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान संभालते हुए दिखेंगे। वह पाकिस्तान के 33वें टेस्ट कप्तान होंगे।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम-उल-हक, आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस सोहेल, इमरान बट, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान और यासिर शाह।
न्यूजीलैंड के लिए काफी अहम है यह सीरीज
दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी और सीरीज का दूसरा मुकाबला 03 जनवरी से खेला जाएगा। टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के लिए यह सीरीज काफी अहम होगी। 300 प्वाइंट्स के साथ न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया में हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में यदि भारत एक भी टेस्ट नहीं जीतता है तो पाकिस्तान को 2-0 से हराकर न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर आ सकती है।