भारत के श्रीलंका दौरे का घोषित हुआ कार्यक्रम, 13 से 25 जुलाई तक खेले जाएंगे मैच
भारतीय टीम फिलहाल इंग्लैंड में है और टेस्ट चैंपियनशिप की तैयार कर रही है, लेकिन एक दूसरी भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर भेजने की भी तैयारी चल रही है। स्टार खिलाड़ियों के बिना युवा खिलाड़ियों की एक टीम लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए श्रीलंका जाने वाली है। अगले महीने श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है जिसका पूरा शेड्यूल सामने आ गया है।
होस्ट ब्रॉडकास्टर ने दी जानकारी
श्रीलंका में होने वाली इस सीरीज को सोनी स्पोर्ट्स लाइव प्रसारित करेगा और उन्होंने ट्वीट करते हुए इस दौरे के पूरे कार्यक्रम के बारे में बताया है। आज दोपहर को कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल पर कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी है। ट्वीट के मुताबिक दौरे की शुरुआत 13 जुलाई को वनडे सीरीज के साथ होगी और फिर 25 जुलाई को आखिरी टी-20 के साथ दौरा समाप्त होगा।
भारत के श्रीलंका दौरे का कार्यक्रम
टीम के साथ कोच के रूप में जाएंगे द्रविड़
स्टार खिलाड़ियों के साथ ही भारत का कोचिंग स्टॉफ भी इंग्लैंड में मौजूद होगा और ऐसे में राहुल द्रविड़ कोच बनकर श्रीलंका जाएंगे। द्रविड़ फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी प्रमुख के पद पर काम कर रहे हैं। इससे पहले द्रविड़ ने 2014 में भारतीय टीम के साथ काम किया था। वह सलाहकार के तौर पर टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए थे। इसके बाद से उन्होंने जूनियर खिलाड़ियों के साथ ही काम किया है।
धवन को सौंपी जा सकती है टीम की कप्तानी
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान चोटिल होने के बाद कंधे की सर्जरी से गुजरने वाले श्रेयस अय्यर ने ट्रेनिंग शुरु कर दी है, लेकिन उनके दौरे तक फिट होने पर संदेह बरकरार है। इसके अलावा टीम में अनुभवी शिखर धवन को होना तय है। इस बात की प्रबल उम्मीद जताई जा रही है कि श्रीलंका दौरे के लिए धवन को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है।
पिछले साल रद्द करना पड़ा था दौरा
पिछले साल ही भारत को तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के लिए श्रीलंका का दौरा करना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस दौरे का रद्द कर दिया गया था।