रणजी ट्रॉफी: सरफराज खान ने लगाया शानदार शतक, तमिलनाडु के खिलाफ मुंबई को मुसीबत से निकाला
मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान ने रणजी ट्रॉफी में तमिलनाडु के खिलाफ तेज शतक लगाया है। सरफराज ने 128 गेंदों में अपना शतक पूरा किया जो इस सीजन का उनका दूसरा शतक है। अब तक वह अपनी पारी में 12 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं। 35वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे सरफराज इस फॉर्मेट में 3,200 से अधिक रन बना चुके हैं जिसमें 12 शतक और नौ अर्धशतक शामिल रहे हैं।
सरफराज ने दिलाई मुंबई को बढ़त
पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु की बल्लेबाजी ने निराश किया और पूरी टीम केवल 144 के स्कोर पर सिमट गई। तुषार देशपांडे ने मुंबई के लिए सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए थे। जवाब में मुंबई ने भी 12 रन पर दो और 113 पर पांच विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, सरफराज ने एक छोर पकड़े रखा और मुंबई को बढ़त दिलाई है। खबर लिखे जाने तक मुंबई ने 283/6 का स्कोर बनाया है।