रणजी ट्रॉफी: तुषार देशपांडे ने चटकाए 5 विकेट, 144 पर सिमटी तमिलनाडु की पारी
मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट चटकाए हैं। तुषार ने 11.2 ओवर्स फेंकते हुए 37 रन खर्च किए और पांच विकेट चटकाए। 27वां फर्स्ट-क्लास मैच खेल रहे तुषार ने चौथी बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने फर्स्ट-क्लास करियर में 70 विकेट भी पूरे कर लिए हैं।
निराशाजनक रही तमिलनाडु की बल्लेबाजी
तमिलनाडु क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी टीम पहली पारी में 144 रन बनाकर ही सिमट गई। पिछले मैच में शानदार शतक लगाने वाले प्रदोष रंजन पॉल ने अकेले संघर्ष किया और अपनी टीम के लिए 55 रनों की पारी खेली। पांच मुख्य बल्लेबाज को दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। मुंबई के लिए तुषार के पांच विकेट के अलावा शम्स मुलानी ने भी तीन विकेट चटकाए।