साइना और श्रीकांत की टोक्यो ओलंपिक में जाने की उम्मीदें खत्म, BWF ने दी जानकारी
क्या है खबर?
भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत की टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने की उम्मीदें खत्म हो गई है। दरअसल, बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने स्पष्ट कर दिया है कि क्वालिफिकेशन अवधि के अंतर्गत अब कोई टूर्नामेंट नहीं खेला जाना है, जिससे खिलाड़ियों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं होगा।
बता दें कोरोना के बीच कई बैडमिंटन टूर्नामेंट नहीं खेले जा सके थे, जिससे इन खिलाड़ियों को नुकसान पंहुचा है।
बयान
'रेस टू टोक्यो रैंकिंग' लिस्ट में कोई बदलाव नहीं होगा- BWF
BWF ने शुक्रवार को इस बारे में बयान जारी करके कहा, "BWF स्पष्ट करता है कि टोक्यो ओलंपिक 2020 खेलों की क्वालीफाइंग अवधि के अंतर्गत अब कोई और टूर्नामेंट नहीं खेला जाएगा।"
उन्होंने आगे बताया, "टोक्यो खेलों की क्वालीफाइंग करने का समय आधिकारिक तौर पर 15 जून, 2021 को खत्म हो रहा है। ऐसे में मौजूदा 'रेस टू टोक्यो रैंकिंग' लिस्ट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।"
जानकारी
'रोड टू टोक्यो' महिला रैंकिंग में 22वें स्थान पर है साइना
लंदन ओलंपिक खेलों की कांस्य पदक विजेता साइना 'रोड टू टोक्यो' महिला रैंकिंग में 22वें स्थान पर है। दूसरी तरफ पुरुषों में श्रीकांत 20वें स्थान पर है। ओलंपिक का टिकट हासिल करने के लिए इन दोनों खिलाड़ियों को टॉप-16 में आना जरुरी था।
क्वालिफिकेशन
ये खिलाड़ी कर चुके हैं क्वालीफाई
BWF के महासचिव थॉमस लुंड ने क्वालिफिकेशन के बारे में बताया, "ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रक्रिया प्रभावी रूप से बंद हो गई है क्योंकि खिलाड़ियों के लिए अंक अर्जित करने के लिए कोई अतिरिक्त मौके नहीं बचे हैं।"
बता दें भारत के लिए महिला एकल में पीवी सिंधू, पुरुष एकल में बी साई प्रणीत और पुरुष युगल में चिराग शेट्टी व सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की जोड़ी ने ओलंपिक का टिकट हासिल किया है।
टूर्नामेंट
हाल ही में कोरोना के बीच सिंगापुर ओपन हुआ था रद्द
हाल ही में ओलंपिक क्वालीफायर के अंतर्गत खेला जाने वाला सिंगापुर ओपन कोरोना के बीच रद्द कर दिया गया था। इसके बाद से ही साइना और श्रीकांत की ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा था।
BWF ने स्पष्ट किया था कि इस टूर्नामेंट को दोबारा रिशेड्यूल नहीं किया जाएगा।
वहीं इससे पहले मलेशियन ओपन और इंडिया ओपन भी कोरोना के बीच नहीं खेले जा सके थे।
टोक्यो ओलंपिक
23 जुलाई से 8 अगस्त तक होने हैं टोक्यो ओलंपिक
पिछले साल ओलंपिक का आयोजन जापान के टोक्यो में होना था, जो कोरोना महामारी के कारण साल 2021 में स्थगित कर दिया गया।
अब आगामी 23 जुलाई से 8 अगस्त तक ओलंपिक खेलों का आयोजन होना है।
हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्ट का ऐसा दावा था कि जापान सरकार कोरोना के कारण इस साल भी ओलंपिक का आयोजन नहीं करना चाहती है।
दूसरी तरफ जापानी प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और IOC चीफ थॉमस बाक आयोजन को लेकर प्रतिबद्ध नजर आए हैं।