Page Loader
<!-- x-tinymce/html -->कुश्ती संघ विवाद: बजरंग पूनिया बोले- समिति के गठन से पहले राय नहीं ली
बजरंग पूनिया ने लगाया बड़ा आरोप (फोटो: ट्विटर/@BajrangPunia)

कुश्ती संघ विवाद: बजरंग पूनिया बोले- समिति के गठन से पहले राय नहीं ली

Jan 24, 2023
06:52 pm

क्या है खबर?

खेलमंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा कुश्ती संघ की निगरानी समिति का गठन करने के 24 घंटे के भीतर ही इसका विरोध होने लगा है। बजरंग पूनिया समेत धरने पर बैठे तमाम पहलवान समिति में शामिल लोगों से संतुष्ट नहीं हैं। मैरी कॉम को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है और कुश्ती के कामकाज देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बजरंग ने आरोप लगाया है कि समिति गठन के लिए उनसे विचार-विमर्श नहीं किया गया था।

मामला

हमसे विचार-विमर्श नहीं हुआ- बजरंग

बजरंग ने ट्विटर पर लिखा, 'हमें आश्वासन दिया गया था कि निगरानी समिति के गठन से पहले हमसे परामर्श किया जाएगा। बड़े दुख की बात है कि इस कमेटी के गठन से पहले हमसे राय भी नहीं ली गई।' लगभग चार दिन तक चले धरने के बाद पहलवान जांच के लिए कमेटी बनाए जाने के बाद उठे थे। बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिये बजरंग का ट्वीट