
मैरी कॉम देखेंगी कुश्ती संघ का कामकाज, बनाया गया निगरानी समिति का अध्यक्ष
क्या है खबर?
भारतीय दिग्गज महिला मुक्केबाज मैरी कॉम को भारतीय कुश्ती संघ का कामकाज देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने एक निगरानी समिति के गठन की घोषणा की है जिसका अध्यक्ष मैरी को बनाया गया है।
वहीं यौन शोषण के आरोपों में घिरे बृजभूषण शरण सिंह को काम करने से रोक दिया गया है।
मैरी को ही उस पैनल की भी अध्यक्षता दी गई है जो इस मामले की जांच कर रही है।
मामला
पहलवानों ने दिया धरना, खेलमंत्री को आना पड़ा सामने
विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया जैसे दिग्गज पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण के खिलाफ धरना दिया था और उन पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। भले ही बृजभूषण ने अपना पद छोड़ने से इंकार किया था, लेकिन खेलमंत्री ने आगे आकर उन्हें काम करने से रोका है।
मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन होने के बाद पहलवानों ने अपना धरना समाप्त किया है। पहलवान फेडरेशन को भी रद्द करने की मांग कर रहे थे।