न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लिश टीम घोषित, मुख्य खिलाड़ियों को दिया गया आराम
न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड ने बीते मंगलवार को अपनी टीम का ऐलान किया है। जो रूट की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में जेम्स ब्रेसी और ओली रॉबिन्सन के रूप में नए चेहरों को शामिल किया गया है। दूसरी तरफ आगामी टेस्ट सीरीज से कई प्रमुख खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। आइए एक नजर डालते हैं टीम पर।
IPL खेलकर आए खिलाड़ियों को दिया गया आराम
स्थगित हो चुकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में हिस्सा लेने वाले इंग्लिश खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। ये खिलाड़ी लम्बे समय से बायो बबल में बने हुए थे और इन्होंने हाल ही में अपना क्वारंटाइन पूरा किया है। वहीं तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर अपनी फिटनेस साबित नहीं कर सके हैं और बेन स्टोक्स भी चोटिल हैं। अनफिट होने के चलते इन दोनों खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है।
ब्रेसी और रॉबिन्सन का शानदार रहा है हालिया प्रदर्शन
ग्लूस्टरशायर के विकेटकीपर बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी ने काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन में अब तक 53.11 की औसत से 478 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ ससेक्स के तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने चैंपियनशिप में लगभग 14 की गेंदबाजी औसत से 29 विकेट लिए हैं। इनके अलावा क्रेग ओवरटन की भी टीम में वापसी हुई है। ओवरटन ने अपना आखिरी टेस्ट 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में खेला था।
ब्रेसी और रॉबिन्सन टीम में चुने जाने के हकदार हैं- सिल्वरवुड
हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा, "जेम्स ब्रेसी और ओली रॉबिन्सन टेस्ट टीम में चुने जाने के हकदार हैं। वे इस सीजन में काउंटी चैंपियनशिप में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और पिछले 18 महीनों में, विभिन्न कैंप में अच्छा खेलते रहे हैं।" सिल्वरवुड ने आगे बताया कि कई खिलाड़ी चोट के कारण उपलब्ध नहीं हैं या न्यूजीलैंड सीरीज के लिए आराम किया जा रहा है। ऐसे में नए खिलाड़ियों के पास अच्छा मौका हो सकता है।
ऐसी है इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 2 जून से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट 10 जून से एजबेस्टन में खेला जाना तय है। इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जेम्स ब्रेसी, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, डोम सिबली, ओली स्टोन और मार्क वुड।