
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: रोहित ने पास किया फिटनेस टेस्ट, जल्द जा सकते हैं ऑस्ट्रेलिया- रिपोर्ट
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी में लगी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।
रोहित पिछले महीने से ही NCA बेंगलुरु में थे और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान लगी हैमस्ट्रिंग चोट से उबरने की कोशिश कर रहे थे।
अब रोहित के अंतिम दो टेस्ट खेलने की उम्मीद बढ़ गई है।
बयान
रोहित ने पास कर लिया है फिटनेस टेस्ट- सूत्र
ANI को अकादमी के करीबी सूत्रों ने बताया कि रोहित ने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए तैयार हैं।
एजेंसी ने सूत्र के हवाले से आगे लिखा, "उन्होंने फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और अब आगे की चीजें BCCI और सिलेक्शन कमेटी के हाथ में है।"
BCCI लगातार कहती आई है कि फिट होते ही रोहित को ऑस्ट्रेलिया भेजा जाएगा।
BCCI का बयान
पिछले महीने के अंत में BCCI ने जारी किया था अपना बयान
रोहित की चोट को लेकर BCCI ने 27 नवंबर को पहली बार अपना बयान जारी किया था।
BCCI ने प्रेस रिलीज में बताया था, "फिलहाल वह NCA में रिहैब कर रहे हैं। 11 दिसंबर को रोहित की चोट का फिर से आंकलन किया जाएगा जिसके बाद BCCI साफ कर सकेगी कि क्या वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा ले सकेंगे या नहीं।"
रोहित पहले दो टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।
मैच फिटनेस
मैच फिटनेस साबित करना रोहित के लिए होगा कठिन
भारतीय टीम दौरे का अंतिम अभ्यास मैच आज शुरु कर चुकी है और रोहित इसके लिए उपलब्ध नहीं हैं।
ऐसे में अंतिम 2-3 टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में चुनना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा सिरदर्द होगा।
चोट से वापस आने वाले खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में आने से पहले मैच फिटनेस साबित करनी होती है, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में इसमें छूट भी दी गई है।
रोहित की चोट
रोहित की चोट को लेकर बहुत रहा है कन्फ्यूजन
ऑस्ट्रेलिया के लिए रोहित को टीम में शामिल नहीं किया गया था और इसके पीछे उनकी चोट को वजह बताया गया था।
हालांकि, टीम की घोषणा होने के बाद उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए लगातार मैच खेले और खुद को फिट दिखाने की कोशिश की।
इसके बावजूद BCCI ने उन्हें लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में आराम देकर बाद में टेस्ट टीम में शामिल कर लिया और पूरी तरह फिट होने के लिए NCA भेज दिया।