
चोटिल रोहित को लेकर BCCI ने जारी की ऑफिशियल स्टेटमेंट, जानिए क्या कुछ कहा
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा को लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में आराम दिया गया था, लेकिन उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिली थी।
अब तक वह टेस्ट टीम के साथ जुड़ नहीं सके हैं और नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में हैमस्ट्रिंग इंजरी से उबरने की कोशिश कर रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गुरुवार की रात प्रेस रिलीज जारी करके रोहित की चोट पर अपडेट दिया है।
बयान
11 दिसंबर को फिर से होगी रोहित की जांच- BCCI
समय पर ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं निकल पाने के कारण रोहित पहले ही दो टेस्ट मैचों से बाहर हो चुके हैं और अब उनके दौरे पर जाने पर ही संशय दिख रहा है।
BCCI ने प्रेस रिलीज में बताया, "फिलहाल वह NCA में रिहैब कर रहे हैं। 11 दिसंबर को रोहित की चोट का फिर से आंकलन किया जाएगा जिसके बाद BCCI साफ कर सकेगी कि क्या वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा ले सकेंगे या नहीं।"
इशांत शर्मा
दौरे से बाहर हो गए हैं इशांत
BCCI सेक्रेटरी जय शाह द्वारा साइन किए गए प्रेस रिलीज में बताया गया कि इशांत अपनी चोट से पूरी तरह उबर गए थे, लेकिन मैच फिटनेस के चलते वह बाहर हुए हैं।
रिलीज में कहा गया, "IPL 2020 के दौरान लगी चोट से इशांत पूरी तरह उबर गए हैं। टेस्ट मैच फिटनेस हासिल करने के लिए वह अपने वर्कलोड पर काम कर रहे हैं और इसी कारण वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं।"
विराट कोहली
रोहित टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में होते तो खेलने का चांस बढ़ता- कोहली
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का मानना है कि यदि रोहित और इशांत टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में ही रिहैब करते तो उनके टेस्ट सीरीज में खेलने के मौके अधिक होते।
उन्होंने कहा, "साहा को भी चोट लगी थी, लेकिन वह यहीं रिहैब कर रहे हैं और हमें उनकी स्थिति के बारे में पता है। रोहित और इशांत के लिए भी ऐसा होता तो चीजें काफी अच्छी होती। फिलहाल हमें उनके बारे में नहीं पता है।"
सवाल
साहा गए तो फिर रोहित क्यों नहीं गए?
तमाम लोग सवाल कर रहे हैं कि यदि चोटिल होने के बावजूद साहा ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं तो फिर रोहित को क्यों नहीं भेजा गया।
BCCI की रिलीज के मुताबिक रोहित अपने बीमार पिता से मिलने के लिए मुंबई लौटे थे और उनकी तबीयत सुधरने के बाद ही वह NCA गए हैं।
हालांकि, सवाल तब भी उठता है कि यदि रोहित फिट नहीं थे तो उन्होंने IPL के अंतिम तीन मुकाबले कैसे खेले।