ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: पहले दो टेस्ट से बाहर हुए रोहित और इशांत- रिपोर्ट
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लगी भारतीय क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है।
दरअसल रोहित शर्मा और इशांत शर्मा सीरीज के पहले दो टेस्ट से बाहर हो गए हैं।।
दोनों खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान चोटिल हुए थे और फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब से गुजर रहे हैं।
ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक इशांत फिट तो हो चुके हैं, लेकिन मैच फिटनेस हासिल करने में उन्हें समय लगेगा।
रिपोर्ट
अगले 3-4 दिन में ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं निकल सकेंगे दोनों खिलाड़ी- रिपोर्ट
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक इशांत और रोहित अगले 3-4 दिनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं निकलने वाले हैं।
इसके अलावा टीम मैनेजमेंट को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और NCA से कोई सूचना नहीं मिली है कि दोनों खिलाड़ी कब टीम के साथ जुड़ रहे हैं।
भारतीय कोच रवि शास्त्री ने 3-4 दिन में ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट पकड़ने पर ही दोनो के टेस्ट सीरीज में शामिल होने की गुंजाइश बताई थी।
शास्त्री का बयान
ज्यादा समय इंतजार किया तो टेस्ट सीरीज के लिए समय पर पहुंचना होगा मुश्किल- शास्त्री
ABC स्पोर्ट से बात करते हुए शास्त्री ने कहा था कि क्वारंटाइन को ध्यान में रखते हुए दोनों खिलाड़ी 26 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होने चाहिए।
उन्होंने आगे कहा, "रोहित का NCA में कुछ टेस्ट चल रहा है और वही लोग बता पाएंगे कि उन्हें और कितने आराम की जरूरत है। यदि उन्हें ज्यादा दिन रुकने को कहा गया तो चीजें कठिन हो जाएंगी। क्वारंटाइन को के कारण उनका टेस्ट सीरीज के लिए समय से पहुंचना काफी मुश्किल हो जाएगा।"
कारण
इसलिए जरूरी है 26 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया पहुंचना
भारतीय टीम 11 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया A के खिलाफ अपना फाइनल अभ्यास मैच खेलेगी और फिर 17 दिसंबर से पहला टेस्ट खेला जाएगा।
शास्त्री के मुताबिक यदि दोनों खिलाड़ी 26 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलते हैं तो ही वे फाइनल अभ्यास मैच खेलकर पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।
यदि फाइनल अभ्यास मैच नहीं खेल सके तो सीधा टेस्ट मैच खेल पाना दोनों के लिए काफी मुश्किल हो जाएगा।
मैच फिटनेस
मैच फिटनेस साबित करना होगा कठिन
यदि दोनो खिलाड़ी ऐसे समय पर पहुंचते हैं जब वे फाइनल अभ्यास मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे तो उनके लिए मैच फिटनेस साबित कर पाना काफी कठिन हो जाएगा।
ऐसे में अंतिम 2-3 टेस्ट के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में चुनना टीम मैनेजमेंट के लिए बड़ा सिरदर्द होगा।
चोट से वापस आने वाले खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में आने से पहले मैच फिटनेस साबित करनी होती है, लेकिन कुछ विशेष परिस्थितियों में इसमें छूट भी दी गई है।
विकल्प
यदि टेस्ट सीरीज नहीं खेल सके ये खिलाड़ी तो क्या हैं भारत के विकल्प?
यदि इशांत टेस्ट सीरीज में हिस्सा नहीं ले सके तो भी भारत के पास अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है जो ऑस्ट्रेलिया को परेशान कर सकता है।
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के अनुभव के साथ नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज का युवा जोश टीम के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक बोर्ड लिमिटेड ओवर्स सीरीज में टीम का हिस्सा श्रेयस अय्यर को रोहित के कवर के तौर पर टेस्ट सीरीज के लिए रोक सकता है।