अगली खबर
IPL: कोहली और डिविलियर्स के नाम है एक सीजन में सर्वाधिक रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 30, 2023
04:01 pm
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने साथ में खूब रन बनाए हैं। 2016 सीजन में कोहली और डिविलियर्स दोनों के बल्ले से खूब रन निकले थे।
इस सीजन में दोनों ने कुल मिलाकर 939 रनों की साझेदारी की थी, जो एक सीजन में 2 बल्लेबाजों के बीच हुई सबसे अधिक रनों की साझेदारी है।
इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर हैं जिन्होंने 2019 में 791 रनों की साझेदारी की थी।
2016
दोनों बल्लेबाजों ने की थी 5 बड़ी साझेदारियां
2016 में कोहली ने 16 मैचों में 81.08 की औसत के साथ 973 रन बनाए थे जो एक सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं। कोहली ने 4 शतक लगाए थे और यह भी एक सीजन में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक शतक हैं।
डिविलियर्स ने भी 16 मैचों में 52.85 की औसत के साथ 687 रन बनाए थे। दोनों के बीच 4 शतकीय और एक दोहरी शतकीय साझेदारी हुई थी।