भारत से सीधे न्यूजीलैंड लौटेंगे ट्रेंट बोल्ट, इंग्लैंड दौरे पर पहला टेस्ट करेंगे मिस
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में हिस्सा लेने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट स्वदेश लौटेंगे। वह इंग्लैंड के खिलाफ 02 जून से शुरू होने वाले पहले लॉर्ड्स टेस्ट में नहीं खेलेंगे। इसके अलावा उनके दूसरे टेस्ट खेलने पर भी संशय है।
दूसरी तरफ IPL में हिस्सा लेने वाले केन विलियमसन, काइल जैमीसन और मिचेल सैंटनर भारत से सीधे इंग्लैंड रवाना होंगे।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
जानकारी
चार्टर फ्लाइट से शुक्रवार को स्वदेश लौटेंगे बोल्ट
बोल्ट न्यूजीलैंड जाकर अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताएंगे और फिर इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे। वह चार्टर फ्लाइट से शुक्रवार को ऑकलैंड रवाना होंगे।
ऐसे में वह पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे जबकि 10 जून से होने वाले दूसरे टेस्ट में भी उनके खेलने की कम संभावना है।
हालांकि, बोल्ट भारत के खिलाफ होने वाली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में निश्चित तौर पर किवी टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए दिखेंगे।
बयान
बोल्ट का WTC का फाइनल खेलना निश्चित है- NZC
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने बयान जारी करके बताया है कि बोल्ट का टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल खेलना निश्चित है।
इसको लेकर उन्होंने कहा, "यह संभव है कि बोल्ट इंग्लैंड दौरे पर दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हो सकेंगे। लेकिन उनका WTC का फाइनल खेलना निश्चित है।"
बता दें पहली बार खेली जा रही WTC का खिताबी मुकाबला 18 जून से साउथहैम्पटन में खेला जाना तय है।
बोल्ट और डोनाल्डसन
बोल्ट के साथ ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन भी देर से जाएंगे इंग्लैंड
बोल्ट के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ जुड़े रहे न्यूजीलैंड टीम के ट्रेनर क्रिस डोनाल्डसन भी अपने परिवार के साथ समय बिताने के बाद ही टेस्ट टीम से जुड़ेंगे।
NZC के मुख्य सचिव डेविड व्हाइट ने इस बारे में कहा, "हम डोनाल्डसन और ट्रेंट बोल्ट का पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं। ये दोनों ब्रिटेन जाने से पहले अपने परिवारों को देखने का अवसर ले रहे हैं।"
इंग्लैंड दौरा
न्यूजीलैंड स्थित खिलाड़ी 16 और 17 मई को जाएंगे इंग्लैंड
विलियमसन, जैमीसन और सैंटनर, फिजियो टॉमी सिमसेक के साथ 11 मई को इंग्लैंड जाएंगे।
जो टेस्ट टीम के खिलाड़ी इस समय न्यूजीलैंड में हैं, 16 और 17 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। इंग्लैंड दौरे से पहले किवी खिलाड़ी क्राइस्टचर्च में अभ्यास करेंगे।
अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं लेकिन टीम के साथ यात्रा करेंगे। NZC ने उम्मीद जताई है कि पिंडली की चोट से जूझ रहे टेलर अगले हफ्ते से अभ्यास कर सकेंगे।
जानकारी
इंग्लैंड दौरे के लिए ऐसी है न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेसवेल, डेवोन कॉनवे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, एजाज पटेल, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनर , टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर, बीजे वाटलिंग और विल यंग।