दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं भारतीय खिलाड़ी
क्या है खबर?
भारतीय टीम इस महीने के अंत में शुरु होने वाले अपने दक्षिण अफ्रीका दौरे की तैयारी में जुट गई है। दौरे के लिए टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है जिसमें एक-दो नए चेहरों के अलावा सभी पुराने खिलाड़ी मौजूद हैं।
दक्षिण अफ्रीका का दौरा हमेशा भारतीय टीम के लिए कठिन रहता है, लेकिन इस दौरे पर रिकॉर्डस भी बनते हैं।
एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स जो भारतीय खिलाड़ी बना सकते हैं।
विराट कोहली
भारत के लिए 8,000 टेस्ट रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन सकते हैं कोहली
भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने अब तक खेले 97 टेस्ट मैचों में 50.65 की औसत के साथ 7,801 रन बनाए हैं। यदि वह दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 199 रन बनाते हैं तो अपने 8,000 टेस्ट रन पूरे कर लेंगे।
कोहली यदि 8,000 रन पूरे करते हैं तो ऐसा करने वाले केवल छठे भारतीय बल्लेबाज बनेंगे। सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265), सुनील गावस्कर (10,122), वीवीएस लक्ष्मण (8,781) और वीरेन्द्र सहवाग (8,503) पहले यह कारनामा कर चुके हैं।
रविचंद्रन अश्विन
सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय बन सकते हैं अश्विन
भारतीय ऑफ-स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 81 टेस्ट मैचों में 427 विकेट लिए हैं। वह 450 विकेट पूरे करने से केवल 23 विकेट दूर हैं। यदि अश्विन अपनी फिरकी चलाकर दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 23 विकेट लेते हैं तो वह सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनेंगे।
इसके अलावा वह इस मामले में मुथैय्या मुरलीधरन (80) के बाद विश्व के दूसरे सबसे तेज ऐसा करने वाले गेंदबाज बनेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कोहली ने अब तक 97 टेस्ट खेले हैं और आगामी दौरे पर वह अपने 100 टेस्ट पूरे कर सकते हैं। यदि वह सीरीज के तीनों मैच खेलते हैं तो भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 12वें खिलाड़ी बनेंगे।
मोहम्मद शमी
तीसरे सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज बन सकते हैं शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 54 टेस्ट में 27.57 की औसत के साथ 195 विकेट हासिल किए हैं। पांच विकेट लेते ही वह अपने 200 टेस्ट विकेट पूरे कर लेंगे। वह भारत के लिए तीसरे सबसे तेज 200 टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं।
भारत के लिए सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज कपिल देव हैं जिन्होंने 50 टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे किए थे।
अजिंक्या रहाणे
रहाणे बन सकते हैं 5,000 रन बनाने वाले 13वें भारतीय
अजिंक्या रहाणे की फॉर्म अच्छी नहीं चल रही है और उनसे टेस्ट की उप-कप्तानी भी ले ली गई है, लेकिन इस बात में कोई दो राय नहीं है कि रहाणे के पास अच्छी पारियां खेलने की क्षमता है।
अब तक रहाणे 79 टेस्ट में 4,795 रन बना चुके हैं और 5,000 रनों से केवल 205 रन दूर हैं। यदि वह ऐसा कर ले जाते हैं तो 5,000 रन बनाने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बनेंगे।