RCB बनाम MI: कोहली ने IPL करियर में 50वीं बार बनाया 50+ स्कोर, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन के पांचवें मैच में रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली (82*) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ दिया। स्टार भारतीय बल्लेबाज कोहली के IPL करियर का 45वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 38 गेंदों में पूरा किया। इस पारी के दौरान उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने IPL में सलामी बल्लेबाज के रूप में 3,000 रन भी पूरे कर लिए।
ऐसी रही कोहली की आक्रामक पारी
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने के लिए सलामी बल्लेबाज के रूप में आए कोहली ने फाफ डु प्लेसिस (73) के साथ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्होंने विपक्षी तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडोर्फ और जोफ्रा आर्चर की गेंदों की जमकर धुनाई की। इसके चलते पहले डुप्लेसिस और फिर कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली ने अपनी तूफानी पारी में 6 शानदार चौके और 5 बेहतरीन छक्के भी जड़े। इससे टीम को आसानी से जीत मिल गई।
ऐसा रहा है कोहली का IPL करियर
कोहली का अब तक का IPL करियर बहुत शानदार रहा है। उन्होंने 224 मैचों की 216 पारियों में 36.64 की बेहद शानदार औसत और 129.50 की दमदार स्ट्राइक रेट से 6,706 रन अपने नाम किए हैं। इस दौरान उन्होंने 113 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 5 शतक और 45 अर्धशतक भी जड़े हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 584 चौके और 223 छक्के भी जड़े हैं। इसी तरह वह 33 बार नाबाद भी रहे हैं।
कोहली बने IPL में सबसे अधिक 50+ स्कोर वाले पहले भारतीय
अपनी पारी के दौरान कोहली ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है। वह IPL में सबसे अधिक (50) बार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में शिखर धवन (49) दूसरे और रोहित शर्मा (41) तीसरे भारतीय हैं। ओवरऑल सबसे अधिक 50+ का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड डेविड वार्नर के नाम है। उन्होंने 60 बार यह कारनामा किया है। इसके साथ ही कोहली ने ओपनर के तौर पर 3,000 रन भी पूरे कर लिए हैं।
कोहली और डु प्लेसिस ने दिलाई टीम को आसान जीत
कोहली और कप्तान डु प्लेसिस की शानदार पारियों की बदौलत RCB ने MI को घरेलू मैदान एम चिन्नस्वामी में अपने पहले ही मैच में 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। कोहली और डु प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 89 गेंद में 148 रन जोड़ते हुए टीम को आसानी से जीत दिला दी। इससे पूर्व मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तिलक वर्मा के 84 रन की बदौलत 171/7 रन बनाए थे।