IPL 2024: RCB बनाम DC मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 62वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से 12 मई को एम चिन्नास्वाी स्टेडियम में होगा।
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में RCB ने 5 मैच जीते हैं और 7 में हार झेली है। DC ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है और 6 में ही शिकस्त मिली है।
आइए इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें जानते हैं।
हेड टू हेड
DC के खिलाफ RCB का पलड़ा रहा है भारी
RCB और DC पहली बार इस सीजन में भिड़ेंगी। दोनों टीमों के बीच 30 मुकाबले खेले गए हैं। 18 मैच में RCB को जीत मिली है और 11 मुकाबले DC ने अपने नाम किए हैं।
1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकला है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे। 1 मैच RCB ने जीता था और 1 मैच में DC को जीत मिली थी।
IPL 2022 का एकमात्र मुकाबला RCB ने अपने नाम किया था।
संयोजन
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है RCB
RCB ने अपने पिछले 4 मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। ऐसे में वह अपने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेंगे। विराट कोहली धमाकेदार फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में वह एक और शानदार पारी खेलना चाहेंगे।
विल जैक्स से भी एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
संभावित एकादश: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल और विजयकुमार विशाक।
प्लेइंग इलेवन
इस प्लेइंग इलेवन के साथ नजर आ सकती है DC
DC ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स (RR) को हराया था। हालांकि, DC के कप्तान ऋषभ पंत कुछ खास नहीं कर पाए थे। ऐसे में RCB के खिलाफ उन्हें एक अच्छी पारी खेलनी होगी।
जेक फ्रेजर मैक्गर्क एक बार फिर जोरदार शुरुआत देना चाहेंगे।
संभावित एकादश: पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैक्गर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, लिजाड विलियम्स और खलील अहमद।
जानकारी
ये हो सकते हैं इम्पैक्ट सब्स प्लेयर
RCB: महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार और रीस टोपली। DC: मुकेश कुमार, सुमित कुमार, रिकी भुई, विक्की ओस्टवाल और एनरिक नोर्खिया।
नजर
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
कोहली ने पिछले 10 मुकाबलों में 155.81 की स्ट्राइक रेट से 536 रन बनाए हैं। फाफ के बल्ले से पिछले 10 मैच में 178.45 की स्ट्राइक रेट से 323 रन निकले हैं।
पंत ने पिछले 10 मैच में 163.11 की स्ट्राइक रेट से 367 रन और फ्रेजर ने पिछले 7 मैच में 235.87 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए हैं।
सिराज ने पिछले 9 मैच में 9 विकेट और कुलदीप ने पिछले 7 मैच में 11 विकेट लिए हैं।
ड्रीम इलेवन
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: ऋषभ पंत।
बल्लेबाज: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, जैक फ्रेजर मैकगर्क (उपकप्तान) और ट्रिस्टन स्टब्स।
ऑलराउंडर्स: अक्षर पटेल, विल जैक्स और कैमरून ग्रीन।
गेंदबाज: कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज।
RCB और DC के बीच होने वाला यह मैच 12 मई को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो सिनेमा ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।