LOADING...
IPL 2021: कोरोना का एक और मामला, RCB के ओपनर देवदत्त पड़िकल मिले संक्रमित

IPL 2021: कोरोना का एक और मामला, RCB के ओपनर देवदत्त पड़िकल मिले संक्रमित

लेखन Neeraj Pandey
Apr 04, 2021
11:02 am

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 की शुरुआत होने में अब बस पांच दिनों का समय बचा है, लेकिन टूर्नामेंट पर लगतार संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बीते शनिवार से लगातार कोरोना के मामले आ रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पड़िकल भी अब कोरोना की चपेट में आ गए हैं। पड़िकल को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत क्वारंटाइन कर दिया गया है और वह सीजन का पहला मैच मिस कर सकते हैं।

देवदत्त पड़िकल

पहला मैच मिस करेंगे पड़िकल

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पड़िकल कोरोना संक्रमित होने के बाद से क्वारंटाइन में हैं और उनका पहला मैच मिस करना तय है। ऐसा माना जा रहा है कि पड़िकल टीम के दूसरे मैच से पहले स्वस्थ हो सकते हैं। घरेलू सैयद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के बाद पड़िकल RCB के साथ जुड़े थे। पिछले 24 घंटे में वह संक्रमित मिलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं।

डेब्यू सीजन

डेब्यू सीजन में पड़िकल ने किया था कमाल

पड़िकल ने पिछले सीजन ही अपना IPL डेब्यू किया था और अपने टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने डेब्यू सीजन में पड़िकल ने 15 मैचों में 31.53 की औसत के साथ 473 रन बनाए थे। उन्होंने पांच अर्धशतक जड़े थे। वह (51) अपने टीम के लिए 50 या उससे अधिक चौके लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज थे।

Advertisement

अक्षर पटेल

बीते शनिवार को संक्रमित मिले थे अक्षर

बीते शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के ऑलराउंडर अक्षर पटेल कोरोना संक्रमित पाए गए थे। DC ने शाम को अपना बयान जारी करते हुए खबर की पुष्टि की थी और बताया था कि अक्षर आइसोलेशन में हैं। हाल ही में भारत के लिए खेलने वाले अक्षर निगेटिव रिपोर्ट के साथ टीम के साथ जुड़े थे, लेकिन दूसरी टेस्ट में उन्हें पॉजिटिव पाया गया था। अब वह टीम के पहले दो मैच मिस कर सकते हैं।

Advertisement

अन्य मामले

वानखेड़े स्टेडियम के ग्राउंड्समैन भी पाए गए कोरोना संक्रमित

हाल ही में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के आठ ग्राउंड्समैन भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बता दें कि मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों ने अपना बेस बनाया हुआ है। IPL 2021 को शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा हुआ है, ऐसे में लगातार आ रहे कोरोना के मामले लीग की तैयारियों के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकते हैं।

Advertisement