IPL 2021 से पहले वानखेड़े स्टेडियम के आठ ग्राउंड्समैन हुए कोरोना संक्रमित
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन की शुरुआत 09 अप्रैल से होनी है, इससे पहले एक बुरी खबर सामने आई है।
दरअसल, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के आठ ग्राउंड्समैन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
बता दें वानखेड़े स्टेडियम में 10 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच IPL के इस सीजन के दस मैच खेले जाने तय हुए हैं।
आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
RT-PCR टेस्ट
19 ग्राउंडस्टाफ सदस्यों के हुए थे कोरोना टेस्ट
स्पोर्टस्टार के मुताबिक वानखेड़े स्टेडियम में सभी 19 ग्राउंडस्टाफ सदस्यों के पिछले हफ्ते में RT-PCR टेस्ट किए गए थे।
बीते 26 मार्च को किए गए टेस्ट में तीन सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। इसके बाद 1 अप्रैल को किए गए टेस्ट में पांच और सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए।
बता दें 1 अप्रैल के कोरोना टेस्ट के परिणाम शुक्रवार को सामने आए थे।
जानकारी
इन जगहों से ग्राउंड्समैन ला सकता है MCA
संक्रमित सदस्यों की जगह भरने के लिए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) अब बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित शरद पवार एकेडमी से ग्राउंड स्टाफ मंगवा सकता है।
इसके अलावा कांदिवली स्थित सचिन तेंदुलकर जिमखाना से भी ग्राउंड स्टाफ की आपूर्ति की जा सकती है।
IPL 2021 को शुरू होने में अब एक हफ्ते से भी कम समय बचा हुआ है, ऐसे में यह लीग की तैयारियों के लिए एक बड़ा झटका है।
जानकारी
कोरोना से बेहाल है मुंबई
महाराष्ट्र और मुंबई में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। महानगर मुंबई में बीते शुक्रवार को 8,648 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 20 लोगों की मौत इस दौरान हुई। हालात नहीं सुधरने की स्थिति में राज्य में लॉकडाउन लगने की नौबत आ गई है।
मैदान
कोरोना के बीच इन छह मैदानों में होंगे मैच
इस सीजन के आयोजन के लिए BCCI ने छह मैदानों को शॉर्टलिस्ट किया है जिसमें मुंबई भी शामिल है। हाल ही में ऐतिहासिक डे-नाइट टेस्ट होस्ट करने वाले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में सीजन का प्ले-ऑफ और फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
सभी टीमें ग्रुप स्टेज में चार मैदानों में मुकाबले खेलेंगी। चेन्नई, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु 10-10 मैच होस्ट करेंगे। दिल्ली और अहमदाबाद को आठ-आठ मैच मिले हैं।
डबल हेडर्स
इस सीजन खेले जाएंगे 11 डबल हेडर्स
25, 26 और 28 मई को प्ले-ऑफ और 30 मई को फाइनल मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। BCCI ने साफ किया है कि लीग की शुरुआत दर्शकों के बिना होगी और दर्शकों के मैदान में आने को लेकर बाद में निर्णय लिया जाएगा।
दिन के मैच दोपहर 03:30 और रात के मैच शाम 07:30 बजे से शुरु होंगे। इस सीजन 11 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। ग्रुप स्टेज के लिए हर टीम को केवल तीन बार यात्रा करनी पड़ेगी।