Page Loader
ICC टेस्ट रैंकिंग: रविंद्र जड़ेजा बने विश्व के नंबर एक ऑलराउंडर, कोहली को भी हुआ फायदा
रविंद्र जडेजा (तस्वीर- Twitter/@BCCI)

ICC टेस्ट रैंकिंग: रविंद्र जड़ेजा बने विश्व के नंबर एक ऑलराउंडर, कोहली को भी हुआ फायदा

Mar 09, 2022
01:51 pm

क्या है खबर?

श्रीलंका के खिलाफ मोहाली में खेले गए पहले टेस्ट में जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में फायदा पहुंचा है। पहले टेस्ट में नाबाद शतक जड़ने वाले जडेजा अब विश्व के नंबर एक ऑलराउंडर बन गए हैं। उनके अब 406 रेटिंग अंक हो गए हैं। वहीं पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को भी फायदा हुआ है। आइए ताजा रैंकिंग्स पर एक नजर डालते हैं।

प्रदर्शन

ऐसा रहा था जडेजा का प्रदर्शन

पहले टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने 228 गेंदों में नाबाद 175 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 17 चौके और तीन छक्के लगाए। वह सातवें नंबर पर भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने श्रीलंका की पहली पारी के दौरान फाइव विकेट हॉल (5/41) लिया। वहीं दूसरी पारी में चार विकेट (4/46) अपने नाम किए।

जानकारी

टॉप-10 ऑलराउंडर्स

रवींद्र जडेजा (406), जेसन होल्डर (382), आर अश्विन (347), , शाकिब अल हसन (324), बेन स्टोक्स (287), मिचेल स्टार्क (284), काइल जैमीसन (274), कॉलिन डी ग्रैंडहोम (245), पैट कमिंस (243) और क्रिस वोक्स (232)

बल्लेबाजों की सूची

टॉप-10 में शामिल हैं तीन भारतीय

पहले टेस्ट में कोहली 76 गेंदों में 45 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें दो पायदान का फायदा हुआ है और वह 763 रेटिंग अंको के साथ पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं शतक से चूकने वाले ऋषभ पंत 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें पंत ने 96 रनों की पारी खेली थी। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक पायदान के नुकसान के बाद अब छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजों की सूची

अश्विन गेंदबाजी में दूसरे स्थान पर बरकरार

गेंदबाजी की सूची में कुछ खास बदलाव नहीं हुआ है और ऑस्ट्रलिया के पैट कमिंस (892) शीर्ष पर बरकरार हैं। भारत के रविचंद्रन अश्विन 850 रेटिंग अंको के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमराह ही टॉप-10 में शामिल अन्य भारतीय हैं। बुमराह 766 रेटिंग अंको के साथ 10वें स्थान पर मौजूद हैं। इस सूची में तेज गेंदबाजों का दबदबा है और अश्विन टॉप-10 में शामिल इकलौते स्पिनर हैं।

ट्विटर पोस्ट

ऐसी है ताजा ICC रैंकिंग