
ऑस्ट्रेलिया ने रद्द की अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज, राशिद खान ने दी BBL छोड़ने की चेतावनी
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया द्वारा अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने से इंकार करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अफगानिस्तान के खिलाड़ी लगातार इस बात का विरोध कर रहे हैं।
नवीन उल हक के बाद अब राशिद खान ने भी विरोध करते हुए बिग बैश लीग (BBL) छोड़ने की धमकी दी है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी अपने खिलाड़ियों को वापस बुलाने और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से शिकायत करने की बात कही है।
बयान
BBL में भविष्य को लेकर गंभीरता से सोच रहा हूं- राशिद
राशिद ने ट्विटर पर लिखा कि उन्हें यह जानकर निराशा हुई है कि ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ मार्च में सीरीज खेलने से मना कर दिया है।
उन्होंने आगे लिखा, 'मुझे अपने देश के लिए खेलने पर गर्व है और हमने काफी सफलता हासिल की है। यदि ऑस्ट्रेलिया के लिए अफगानिस्तान से खेलना असहज है तो मैं किसी को भी BBL में रहकर असहज नहीं करना चाहता। मैं टूर्नामेंट में अपने भविष्य को लेकर गंभीरता से सोच रहा हूं।'
ट्विटर पोस्ट
राशिद खान ने लिखा गंभीर मैसेज
Cricket! The only hope for the country.
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) January 12, 2023
Keep politics out of it. @CricketAus @BBL @ACBofficials ♥️ 🇦🇫 ♥️ pic.twitter.com/ZPpvOBetPJ