Page Loader
ऑस्ट्रेलिया द्वारा सीरीज रद्द करने पर अफगानिस्तान ने कही BBL से खिलाड़ी वापस बुलाने की बात
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जाहिर की निराशा (फोटो: ट्विटर/@ACBofficials)

ऑस्ट्रेलिया द्वारा सीरीज रद्द करने पर अफगानिस्तान ने कही BBL से खिलाड़ी वापस बुलाने की बात

Jan 12, 2023
06:14 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज को रद्द कर दिया है। महिलाओं की शिक्षा और रोजगार पर प्रतिबंधों के संबंध में तालिबान की हालिया घोषणा के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस मामले को लेकर अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने अपना बयान जारी किया है। ACB ने मामले को दुखद बताया है और साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के पास लिखित में इसकी शिकायत करने की भी बात कही है।

बयान

चिंता में है अफगानिस्तान क्रिकेट- ACB

ACB का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया सरकार की दखल के चलते ऐसा फैसला लिया गया है। आगे कहा गया, "अफगानिस्तान क्रिकेट चिंता में है और बिग बैश लीग (BBL) में खेल रहे अपने खिलाड़ियों को वापस बुला सकती है। इसके अलावा हम ICC के पास भी इस मामले की शिकायत करेंगे। बोर्ड ने UAE में सीरीज को होस्ट करने के लिए सारी तैयारी कर ली थी।" यह सीरीज मार्च 2023 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली जानी थी।