अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से पीछे हटा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मार्च 2023 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी थी, जो अब रद्द हो गई है।
दरअसल, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने स्पष्ट किया है कि महिलाओं की शिक्षा और रोजगार पर और प्रतिबंधों के संबंध में तालिबान की हालिया घोषणा के बाद यह निर्णय लिया गया है।
सीरीज से पीछे हटने के चलते ऑस्ट्रेलिया को ICC वनडे सुपर लीग के अंको का नुकसान उठाना पड़ेगा।
बयान
हम बेहतर स्थिति के प्रयास में ACB के साथ जुड़ना जारी रखेंगे- बयान
CA ने अपने बयान में कहा, "CA अफगानिस्तान सहित दुनिया भर में महिलाओं और पुरुषों के लिए बढ़ते खेल का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम लड़कियों के लिए बेहतर स्थिति के प्रयास में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ जुड़ना जारी रखेंगे। हम इस मामले पर समर्थन के लिए ऑस्ट्रेलियाई सरकार को धन्यवाद देते हैं।"
ऑस्ट्रेलिया के इस सीरीज से हट जाने के बाद ICC वनडे सुपर लीग के 30 अंक अफगानिस्तान के खाते में जाएंगे।
जानकारी
अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरी बार अपनाया CA ने कड़ा रुख
यह पहली बार नहीं है जब CA ने अफगानिस्तान सरकार की नीतियों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है।
बता दें, तालिबान सितंबर, 2021 में अफगानिस्तान में सत्ता में आया था और इसके तुरंत बाद, खेल में महिला भागीदारी पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए गए थे।
CA ने इन फैसलों की कड़ी निंदा की थी और बाद में नवंबर 2021 में होबार्ट में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट को रद्द कर दिया था।
बयान
अफगानिस्तान में हालिया घटनाक्रम चिंताजनक है- ज्योफ एलार्डिस
आगामी 14 जनवरी से महिलाओं के अंडर-19 विश्व कप की शुरुआत होनी है। ACB क्रिकेट का पूर्ण सदस्य देश है, इसके बावजूद अफगानिस्तान की महिला टीम इसमें हिस्सा नहीं ले रही है।
ICC के CEO ज्योफ एलार्डिस ने कहा, "अफगानिस्तान में हालिया घटनाक्रम चिंताजनक है।" उन्होंने आगे कहा "यह एक चिंता का विषय है कि अफगानिस्तान में प्रगति नहीं हो रही है और यह कुछ ऐसा है जिस पर हमारा बोर्ड मार्च में अपनी अगली बैठक में विचार करेगा।"
कार्यक्रम
विश्व कप से पहले कई वनडे मैच खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ सीरीज वनडे सुपर लीग में ऑस्ट्रेलिया की अंतिम सीरीज होनी थी, लेकिन विश्व कप से पहले यह उनका अंतिम वनडे मैच नहीं होगा।
ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत दौरे पर चार मैचों की टेस्ट सीरीज (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी) के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज (17-22 मार्च तक) खेलेगी।
इसके बाद अगस्त-सितंबर में दक्षिण अफ्रीका में पांच और अक्टूबर में वनडे विश्व कप से ठीक पहले भारत में तीन वनडे मैच खेलेंगे।