Page Loader
ऑस्ट्रेलिया द्वारा वनडे सीरीज रद्द करने के विरोध में अफगानी गेंदबाज ने छोड़ी बिग बैश लीग
अफगानिस्तान के गेंदबाज ने लिया साहसी फैसला (फोटो: ट्विटर/@imnaveenulhaq)

ऑस्ट्रेलिया द्वारा वनडे सीरीज रद्द करने के विरोध में अफगानी गेंदबाज ने छोड़ी बिग बैश लीग

Jan 12, 2023
06:25 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने मार्च में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज को रद्द कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया का यह फैसला अफगानिस्तान के कई खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया है और इसका विरोध होने लगा है। अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने इस फैसले का विरोध करने के लिए बिग बैश लीग छोड़ने का ऐलान किया है। नवीन फिलहाल सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रहे हैं और इस सीजन दो मैच में दो विकेट ले चुके हैं।

बयान

उन्हें बचकाना फैसले रोकने होंगे- नवीन

नवीन ने ट्विटर पर लिखा, 'इस फैसले के बाद बिग बैश लीग में हिस्सा नहीं लेने का समय आ गया है। इसी तरह उन्होंने एकमात्र टेस्ट के साथ किया था और अब उन्हें ऐसे बचकाना फैसलों को रोकना होगा। जब एक देश इतनी मुश्किलों से गुजर रहा है तो आप सपोर्ट करने की जगह उससे एकमात्र खुशी की चीज भी छीन रहे हैं।' BBL में नवीन के अलावा राशिद खान, फजलहक फारुखी और मुजीब उर रहमान भी खेल रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

नवीन उल हक ने लिया बड़ा फैसला