रणजी ट्रॉफी 2024-25, सेमीफाइनल: दूसरे दिन केरल ने मजबूत की अपनी स्थिति, मुंबई की मुश्किलें बढ़ीं
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2024-25 के पहले सेमीफाइनल में केरल क्रिकेट टीम ने गुजरात क्रिकेट टीम के खिलाफ बड़ा स्कोर बना लिया है।
मोहम्मद अजहरुद्दीन के शतक की मदद से केरल ने दूसरे दिन के खेली की समाप्ति तक 418/7 का स्कोर बनाया है।
वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ की 383 रन के जवाब में मुंबई की पारी लड़खड़ा गई है।
आइए दोनों सेमीफाइनल मैचों के बारे में जानते हैं।
पहला सेमीफाइनल
केरल की टीम बड़े स्कोर की ओर अग्रसर
केरल के बल्लेबाजों ने दूसरे दिन भी धीमी गति से बल्लेबाजी करना जारी रखा। हालांकि, इस बीच उन्होंने ज्यादा विकेट नहीं खोए।
कप्तान सचिन बेबी (69) आज आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। इसके बाद सलमान निजार और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मिलकर छठे विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी की।
निजार 52 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अजहरुद्दीन ने शतक लगाया।
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक क्रीज पर अजहरुद्दीन (149*) और आदित्य सरवटे (10*) बने हुए हैं।
मोहम्मद अजहरुद्दीन
केरल के मोहम्मद अजहरुद्दीन ने रचा इतिहास
अजहरुद्दीन ने गुजरात के खिलाफ शतक लगाते ही इतिहास रच दिया। दरअसल, वह केरल की ओर से इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मैच में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
बता दें कि यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का दूसरा शतक रहा।
वह स्टम्प्स तक 303 गेंदों का सामना करते हुए 149 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। उन्होंने अपनी इस मैराथन पारी में 17 चौके लगाए हैं।
दूसरा सेमीफाइनल
मुंबई की पारी लड़खड़ाई
दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे दिन के दौरान विदर्भ की पहली पारी 107.5 ओवर में 383 रन बनाकर आउट हुई। मुंबई से शिवम दुबे ने सर्वाधिक 5 विकेट लिए।
बड़े स्कोर के जवाब में मुंबई ने दिन के खेली की समाप्ति तक अपनी पहली पारी में 7 विकेट खोकर 188 रन बना लिए हैं।
इस बीच अजिंक्य रहाणे (18), सूर्यकुमार यादव (0) और दुबे (0) जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया है।
मुंबई की टीम फिलहाल 195 रन से पीछे है।
दुबे
शिवम दुबे ने की उम्दा गेंदबाजी
विदर्भ की पारी को आउट करने में मुंबई से दुबे ने अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने 11.5 ओवर में 49 रन देते हुए 5 विकेट लिए।
मध्यम गति के इस तेज गेंदबाज ने पार्थ रेखाडे (23), करुण नायर (45), हर्ष दुबे (18), नचिकेत भुते (11) और यश ठाकुर (3) को अपना शिकार बनाया।
दुबे के प्रथम श्रेणी करियर का तीसरा 5 विकेट हॉल रहा।
उन्होंने अब तक 25 टेस्ट की 39 पारियों में 58 विकेट लिए हैं।