रणजी ट्रॉफी 2024-25: केरल के मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सेमीफाइनल में शतक लगाकर रचा लगाया
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के पहले सेमीफाइनल में केरल क्रिकेट टीम से मोहम्मद अजहरुद्दीन ने गुजरात क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक लगाते हुए इतिहास रच दिया।
दरअसल, वह केरल की ओर से इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल मैच में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए।
उनकी पारी की मदद से केरल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़े स्कोर की ओर अग्रसर है।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
पारी
शानदार रही अजहरुद्दीन की पारी
पहले दिन के खेल की समाप्ति तक अजहरुद्दीन 30 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर नाबाद थे। उन्होंने दूसरे दिन भी टिककर बल्लेबाजी की और 106 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना धैर्य का परिचय देते हुए 175 गेंदों में अपना शतक पूरा किया।
इस बीच उन्होंने चौथे विकेट के लिए सचिन बेबी के साथ 49 रन जोड़े। इसके बाद 5वें विकेट के लिए सलमान निजार के साथ शतकीय साझेदारी की।
पारी
केरल का स्कोर 300 के पार पहुंचा
सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल के कप्तान सचिन बेबी ने 69 रन की पारी खेली।
उनके अलावा अक्षय चंद्रन, जलज सक्सेना और रोहन कुन्नुमल अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके। इन तीनों बल्लेबाजों ने 30-30 रन बनाए।
केरल ने दूसरे दिन के चायकाल की घोषणा तक 354/5 का स्कोर बनाया है। फिलहाल क्रीज पर अजहरुद्दीन (120) और निजार (52) बने हुए हैं।
इस समय दूसरे दिन का खेल जारी है।
आंकड़े
अजहरुद्दीन ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का दूसरा शतक लगाया
अजहरुद्दीन ने अपने प्रथम श्रेणी करियर का दूसरा शतक लगाया।
अपने करियर में उन्होंने अब तक 34 मैचों की 53 पारियों में लगभग 35 की औसत के साथ 1,700 से अधिक रन बनाए हैं।
आज उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में सर्वोच्च पारी खेली है। उन्होंने अपने करियर में 11 अर्धशतक भी लगाए हैं।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2015 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी।
आंकड़े
मौजूदा सीजन में अच्छा रहा था अजहरुद्दीन का प्रदर्शन
अजहरुद्दीन ने इस सीजन में 9 मैचों की 11 पारियों में 500 से अधिक रन बना लिए हैं।
इस बीच उन्होंने एक शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी लगाए थे।
30 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने पिछले मैच में जम्मू-कश्मीर के विरुद्ध 15 और नाबाद 67 रन की पारियां खेलीं थी।
वह इस सीजन में फिलहाल केरल की ओर से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।