रणजी ट्रॉफी 2024-25: मुंबई को हराकर फाइनल में पहुंची विदर्भ की टीम, ये बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ क्रिकेट टीम ने मुंबई क्रिकेट टीम को 80 रन से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
नागपुर में खेले गए मैच में जीत के लिए मिले 406 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की दूसरी पारी 325 रन पर सिमट गई।
अब फाइनल में विदर्भ का सामना केरल क्रिकेट टीम से होगा।
खिताबी मुकाबला 26 फरवरी से खेला जाएगा।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
इस तरह से रहा रोचक मुकाबला
विदर्भ ने अपनी पहली पारी में 383 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम आकाश आनंद के शतक (106) के बावजूद 270 रन ही बना सकी।
पहली पारी के आधार पर बढ़त लेने वाली विदर्भ की टीम ने अपनी दूसरी पारी में यश राठौड़ के शतक (151) की मदद से 292 रन बनाए।
आखिर में जीत के लिए मिले 406 रन के विशाल लक्ष्य को विदर्भ की टीम हासिल नहीं कर सकी।
दुबे
शिवम दुबे ने विदर्भ की पहली पारी में लिए 5 विकेट
विदर्भ की पहली पारी को आउट करने में शिवम दुबे ने अच्छी गेंदबाजी की।
उन्होंने 11.5 ओवर में 49 रन देते हुए 5 विकेट लिए। मध्यम गति के इस तेज गेंदबाज ने पार्थ रेखाडे (23), करुण नायर (45), हर्ष दुबे (18), नचिकेत भुते (11) और यश ठाकुर (3) को अपना शिकार बनाया।
दुबे के प्रथम श्रेणी करियर का तीसरा 5 विकेट हॉल रहा। वह दूसरी पारी में कोई भी सफलता हासिल नहीं कर सके।
रहाणे
रहाणे ने पूरे किए 14,000 प्रथम श्रेणी रन
मुकाबले में कप्तान रहाणे ने 18 और 12 रन के स्कोर किए और इस बीच अपने प्रथम श्रेमी करियर के 14,000 रन पूरे किए।
रहाणे ने साल 2007 में अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था।
वह अब तक 201 मैच की 340 पारियों में करीब 45 की औसत से 1,400 रन बना चुके हैं। इसमें 59 अर्धशतकों के अलावा 41 शतक भी शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 265 रन का रहा है।
यश राठौड़
यश राठौड़ ने लगाया शतक
विदर्भ की जीत में यश राठौड़ की अहम भूमिका रही। उन्होंने अपनी पहली पारी में 54 रन बनाए।
इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर का छठा शतक लगाया।
उन्होंने दूसरी पारी में 252 गेंदों का सामना करते हुए 151 रन बनाए। इस शतकीय पारी में उन्होंने 11 चौके लगाए।
इस सीजन में अब तक राठौड़ ने 58.31 की औसत और 5 शतकों की मदद से 933 रन बनाए हैं।
पहला सेमीफाइनल
पहली बार फाइनल में पहुंची केरल की टीम
रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में केरल ने मोहम्मद अजहरुद्दीन के बड़े शतक (177*) की मदद से सभी विकेट खोकर 457 रन बनाए।
जवाब में प्रियांक पांचाल के शतक (148) की बदौलत गुजरात की टीम 455 रन ही बना सकी।
पहली पारी के आधार पर गुजरात की टीम सिर्फ 2 रन से ही पिछड़ गई।
यह बढ़त केरल को फाइनल में पहुंचाने के लिए काफी थी। केरल ने इस टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाई है।