रणजी ट्रॉफी 2024: शिवम दुबे ने लगाया शानदार शतक, ऐसा रहा तीसरे दिन का खेल
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी के चौथे दौर में रोचक मुकाबले देखने को मिले। तीसरे दिन मुंबई की ओर से खेल रहे शिवम दुबे ने शानदार शतक लगाया। दूसरी तरफ गुजरात का प्रतिनिधित्व करने वाले रवि बिश्नोई ने भी 5 विकेट लेकर कमाल किया। चौथे दौर के तीसरे दिन कुछ टीमों के परिणाम भी सामने आए। आइए आज के दिन के प्रमुख प्रदर्शन और परिणाम पर एक नजर डालते हैं।
बिश्नोई की उम्दा गेंदबाजी के बावजूद हारा गुजरात
बिश्नोई ने रेलवे की दूसरी पारी के दौरान 76 रन देते हुए 5 विकेट चटकाए। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का पहला 5 विकेट हॉल रहा। उनकी उम्दा गेंदबाजी के बावजूद रेलवे ने अपनी दूसरी पारी में 228 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाने वाली रेलवे की टीम ने जीत के लिए 344 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में गुजरात की टीम 159 रन पर ही सिमट गई।
हिम्मत सिंह अपने दोहरे शतक से चूके
दिल्ली क्रिकेट टीम के कप्तान हिम्मत सिंह ने उत्तराखंड के खिलाफ कमाल की पारी खेली। 27 साल के हिम्मत ने 194 रन की पारी खेलते हुए अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। उन्होंने अपनी पारी में 26 चौके और 1 छक्का भी लगाया। हिम्मत की पारी की बदौलत दिल्ली ने अपनी दूसरी पारी 264/8 के स्कोर पर घोषित की। दिल्ली को जीत के लिए 4 विकेट की दरकार है।
दुबे ने लगाया शानदार शतक
मुंबई के ऑलराउंडर शिवम दुबे ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में 117 रन बनाए। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका तीसरा शतक है। उन्हें छोड़कर सिर्फ शम्स मुलानी (63) ने मुंबई के लिए अर्धशतकीय पारी खेली। दुबे के शतक की मदद से मुंबई ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 303/8 का स्कोर बना लिया है और उनकी बढ़त फिलहाल 177 रन की हो गई है।
बंगाल ने असम के खिलाफ जीता अपना मुकाबला
एलीट ग्रुप-B ने बंगाल क्रिकेट टीम ने असम क्रिकेट टीम को पारी और 162 रन से हरा दिया। गुवाहटी में खेले गए मैच में बंगाल ने कप्तान मनोज तिवारी (100) और अनुस्तुप मजूमदार (125) के शतकों की मदद से अपनी पहली पारी में 405 रन बनाए। जवाब में असम पहली पारी में 103 रन पर सिमट गई। इसके बाद फॉलऑन खेलते हुए मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में 140 रन ही बना सकी।
राजस्थान ने मणिपुर को हराया
एलीट ग्रुप-A में राजस्थान ने मणिपुर को पारी और 42 रन से हरा दिया। राजस्थान की मौजूदा सीजन में दूसरी जीत है। मणिपुर के बल्लेबाजों ने निराश किया, जो उनकी हार का मुख्य कारण बना। बता दें कि मणिपुर ने अपनी पहली पारी में 159 रन और दूसरी पारी में 198 रन बनाए थे। राजस्थान ने अपनी इकलौती पारी 399/6 पर घोषित की थी। दीपक हूडा के नेतृत्व में खेलते हुए राजस्थान अपने ग्रुप में फिलहाल शीर्ष पर मौजूद है।
इन टीमों ने भी जीते अपने-अपने मुकाबले
ग्रुप-D में मध्य प्रदेश ने पुडुचेरी को 319 रन से हराते हुए अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले उन्होंने अपने पिछले मैच को दिल्ली को हराया था। एलीट ग्रुप-C में तमिलनाडु ने चंडीगढ़ को पारी और 293 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी। इस जीत के बाद तमिलनाडु अपने ग्रुप में शीर्ष पर मौजूद है। ग्रुप-C में ही पंजाब ने अपने मुकाबले में गोवा के खिलाफ 6 विकेट से जीत दर्ज की।