रणजी ट्रॉफी: रवि बिश्नोई ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहली बार झटके 5 विकेट, जानिए आंकड़े
रणजी ट्रॉफी 2024 के चौथे दौर के तीसरे दिन गुजरात क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई ने कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहली बार अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 5 विकेट हॉल चटकाया है। रेलवे क्रिकेट टीम के खिलाफ इस मुकाबले में उनकी शानदार गेंदबाजी के ही कारण रेलवे की पूरी टीम दूसरी पारी में सिर्फ 255 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। ऐसे में आइए उनके आंकड़ो पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही बिश्नोई की गेंदबाजी
बिश्नोई ने 15.5 ओवर गेंदबाजी की और 1 मेडन ओवर के साथ 76 रन खर्च करते हुए 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उनकी इकॉनमी रेट 4.80 की रही। उन्होंने सूरज आहूजा (53), अरिंदम घोष (11), युवराज सिंह साहब (0), कर्ण शर्मा (23) और युवराज (39) को अपना शिकार बनाया। पहली पारी में बिश्नोई ने 17 ओवर गेंदबाजी की थी और उन्होंने 1 मेडन ओवर के साथ 83 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
बिश्नोई के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
बिश्नोई अब तक सिर्फ 4 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 25.00 से ज्यादा की औसत से 14 विकेट अपने नाम किए हैं। इस मैच से पहले गुजरात के इस गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/73 का था। लिस्ट-A क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने 25 मैच में 33.75 की औसत से 36 विकेट अपने नाम किए हैं। बिश्नोई ने 2 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/34 का रहा है।
टी-20 क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी हैं बिश्नोई
बिश्नोई क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी-20 क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 24 मैच खेले हैं और 19.52 की औसत से 36 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/16 का रहा है। टी-20 क्रिकेट में उन्होंने 109 मुकाबले खेले हैं और 22.07 की औसत से 134 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2 बार 4 विकेट हॉल लिए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/15 का रहा है।
मैच में अब तक क्या हुआ?
रेलवे ने पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए 313 रन बनाए थे। इसके जवाब में गुजरात की टीम पहली पारी में सिर्फ 198 रन बना पाई और ऑलआउट हो गई। रेलवे ने अपनी दूसरी पारी में 228 रन बनाए और गुजरात को 344 रन का लक्ष्य दिया। गुजरात ने अपनी दूसरी पारी में 84 रन बना लिए हैं और उन्हें जीत के लिए 260 रन की और जरूरत है। टीम के 3 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं।