रणजी ट्रॉफी 2024: राहुल सिंह गहलौत ने जड़ा प्रथम श्रेणी करियर का 10वां शतक, जानिए आंकड़े
रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हैदराबाद क्रिकेट टीम के बल्लेबाज राहुल सिंह गहलौत ने अरुणाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ प्लेट ग्रुप के मुकाबले में शानदार शतक (185) लगाया। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 10वां शतक रहा, जिसे उन्होंने 62 गेंदों में पूरा किया। उनकी पारी की बदौलत ही हैदराबाद ने अपनी पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 529 रन बना लिए हैं। इससे पहले हैदराबाद ने अरुणाचल की पहली पारी 172 रन पर समेट दी थी।
कैसी रही गहलौत की पारी और साझेदारी?
गहलौत सलामी बल्लेबाज के रूप में आए थे और शुरू से ही अपने चिर-परिचित आक्रामक अंदाज में बदल्लेबाजी की। वह 105 गेंदों में 26 चौके और 3 छक्कों की मदद से 185 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने ओपनर बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 449 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की। इससे पहले गहलौत ने नागालैंड के खिलाफ महज 143 गेंदों में दोहरा शतक जड़ा था। वह रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक साबित हुआ।
कैसा रहा है गहलौत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर?
गहलौत ने 2016 में सर्विसेज की ओर से खेलते हुए हरियाणा क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी करियर का आगाज किया था। वह अब तक 47 प्रथम श्रेणी मैचों में 46 से अधिक की औसत से 3,431 रन बना चुके हैं। इस बीच उन्होंने 10 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं। दिलचस्प रूप से वह पहली बार हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह रणजी ट्रॉफी 2016 से 2023 तक सर्विसेज की ओर से खेले थे।