
राहुल सिंह गहलौत ने जड़ा रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक, जानिए रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2023-24 में हैदराबाद क्रिकेट टीम के बल्लेबाज राहुल सिंह गहलौत ने नागालैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ प्लेट ग्रुप के मुकाबले में शानदार दोहरा शतक लगाया।
यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का पहला दोहरा शतक रहा। वह रणजी ट्रॉफी इतिहास में दूसरे सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने।
उनकी पारी की बदौलत ही हैदराबाद ने अपनी पहली पारी 474/5 के स्कोर पर घोषित कर दी।
आइए उनकी पारी और रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
रिकॉर्ड
रणजी ट्रॉफी में दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने गहलौत
नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए गहलौत ने 143 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया।
रणजी ट्रॉफी के इतिहास में उनसे तेज दोहरा शतक सिर्फ रवि शास्त्री ने नाम पर दर्ज है, जिन्होंने 123 गेंदों में ये कारनामा किया था।
ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे गहलौत 157 गेंदों पर 214 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 23 चौके और 9 छक्के भी लगाए।
उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 227 रन की साझेदारी भी की।
आंकड़े
गहलौत ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पूरे किए अपने 3,000 रन
अपनी इस विस्फोटक पारी के दौरान गहलौत ने अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में 3,000 रन भी पूरे किए।
उनके अब 44 प्रथम श्रेणी मैचों में 40 से अधिक की औसत से 3,141 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 9 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं।
दिलचस्प रूप से वह पहली बार हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह रणजी ट्रॉफी 2016 से 2023 तक सर्विसेज की ओर से खेले थे।
तिलक
कप्तान तिलक वर्मा ने भी खेली शतकीय पारी
हैदराबाद के कप्तान तिलक वर्मा ने 112 गेंदों पर नाबाद 100 रन की पारी खेली।
उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के भी लगाए। हैदराबाद ने जब 235 के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवाया था, तब वह क्रीज पर आए थे।
उन्होंने अपनी पारी के दौरान गहलौत के साथ मिलकर 118 रन की साझेदारी भी की।
यह तिलक के प्रथम श्रेणी करियर का सिर्फ दूसरा शतक रहा।
पारी
हैदराबाद ने घोषित की अपनी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के सभी खिलाड़ियों ने अच्छी रन गति से बल्लेबाजी की।
पहले दिन के तीसरे सत्र के दौरान 76.4 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद हैदराबाद ने 474/5 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की।
सलामी बल्लेबाज तन्मय अग्रवाल ने 80 रनों का योगदान दिया। नागालैंड की ओर से 5 गेंदबाजों ने 1-1 विकेट लिए।
इमलिवाटी लेम्तुर सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने 16 ओवर में ही 97 रन दिए।