रणजी ट्रॉफी 2024: चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा तीसरा दिन, इन टीमों ने बनाई मजबूत पकड़
रणजी ट्रॉफी 2024 के तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा ने झारखंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने प्रथम श्रेणी का 17वां दोहरा शतक जड़ दिया। इसके अलावा राजस्थान क्रिकेट टीम और हरियाणा क्रिकेट टीम बीच 2 दिन खराब रोशनी के कारण रूका मुकाबला भी शुरू हो गया। हरियाणा ने 6 विकेट खोकर 100 रन बना लिए हैं। पंजाब की टीम ने कर्नाटक के खिलाफ मुकाबले में शानदार वापसी की है। ऐसे में आइए पूरे दिन के खेल पर नजर डालते हैं।
झारखंड अभी 296 रन से पीछे
सौराष्ट्र क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी 578 रन पर घोषित कर दी। दूसरी पारी में झारखंड ने 2 विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं। अभी भी टीम 296 रन से पीछे है। पहली पारी में झारखंड 142 रन पर ऑलआउट हो गई थी। झारखंड के लिए कुमार देवब्रत 74 और कुमार सूरज 74 रन बनाने के बाद नाबाद हैं। सौराष्ट्र की पहली पारी में पुजारा के दोहरे शतक के अलावा प्रेरक मांकड़ (104) ने भी शतकीय पारी खेली।
मजबूत स्थिति में पहुंची उत्तर प्रदेश टीम
केरल क्रिकेट टीम और उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने 278 रन की बढ़त ले ली है। आर्यन जुयाल ने दूसरी पारी में उत्तर प्रदेश के लिए 115 रन की शानदार पारी खेली। वह प्रियम गर्ग (49) के साथ नाबाद हैं। पहली पारी में उत्तर प्रदेश ने 302 रन बनाए थे। जवाब में केरल 243 रन ही बना पाई। अंकित राजपूत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 64 रन देकर 5 विकेट लिए।
पंजाब की दूसरी पारी में धमाकेदार शुरुआत
पंजाब क्रिकेट टीम कर्नाटक के खिलाफ पहली पारी में 152 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 514 रन बनाए थे। अब दूसरी पारी में पंजाब ने वापसी की है। अभिषेक शर्मा (91) और प्रभसिमरन सिंह (100) की शानदार पारियों की मदद से उन्होंने 3 विकेट खोकर 238 रन बना लिए हैं। टीम 124 रन पीछे है। दिन का खेल खत्म होने तक मंदीप सिंह (15) और नेहल वढेरा (9) रन बनाकर नाबाद थे।
तमिलनाडु को जीत के लिए चाहिए 267 रन
गुजरात और तमिलनाडु क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में तमिलनाडु को जीत के लिए 267 रनों की जरूरत है। टीम की दूसरी पारी में 32 रन पर 2 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक साई सुदर्शन (18) और साई किशोर (4) रन बनाकर नाबाद थे। गुजरात ने अपनी पहली पारी में 236 और दूसरी पारी में 312 रन बनाए थे। साई ने गुजरात की दूसरी पारी में 4 विकेट भी झटके थे।
दिल्ली और बिहार की हालत खस्ता
पांडिचेरी और दिल्ली के बीच मुकाबले में दिल्ली की हालत खस्ता है। पहली पारी में 148 रन बनाने वाली टीम दूसरी पारी में अपने 8 विकेट सिर्फ 126 रन पर खो दिए हैं। पांडिचेरी ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। अबिन मैथ्यू ने दिल्ली की दूसरी पारी में 4 विकेट झटके। मुंबई के खिलाफ बिहार की भी हालत खराब है। दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट 91 रन खो दिए हैं। टीम 60 रन से पीछे है।
रियान पराग की धमाकेदार पारी
छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में रियान पराग ने सिर्फ 40 गेंद में 82 रन बनाकर नाबाद हैं। उन्होंने इस पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए हैं। टीम ने 171 रन पर 5 विकेट खो दिए हैं और 3 रन से आगे है।
अन्य मुकाबलों का क्या है हाल?
आंध्र प्रदेश बंगाल को कड़ी टक्कर दे रही है। बंगाल के 409 रन के जवाब में उन्होंने 6 विकेट खोकर 339 रन बना लिए हैं। रिकी भुई 107 रन बनाकर नाबाद हैं। बड़ौदा उड़ीसा के खिलाफ मजबूत स्थिति में है। उड़ीसा को जीत के लिए 329 रन की जरूरत है। उन्होंने दूसरी पारी में 103 रन बना लिए हैं। चंडीगढ़ की टीम के 96 रन के जवाब में रेलवे की टीम ने 4 विकेट खोकर 313 रन बना लिए हैं।