रणजी ट्रॉफी 2023-24: तमिलनाडु ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, ऐसा रहा तीसरे दिन का खेल
रणजी ट्रॉफी 2023-24 के तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु क्रिकेट टीम ने सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के खिलाफ जोरदार जीत दर्ज की। तमिलनाडु ने गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मैच अपने नाम किया। इस तरह से तमिलनाडु ने 7 साल बाद सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया। इसके अलावा अन्य 3 क्वार्टर फाइनल मुकाबले भी रोचक मोड़ पर पहुंच गए हैं। आइए क्वार्टर फाइनल दौर के तीसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
कर्नाटक के खिलाफ विदर्भ ने मजबूत की पकड़
पहले क्वार्टर फाइनल में विदर्भ के 460 रन के जवाब में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 286 रन बनाए। कर्नाटक से निकन जोश ने सर्वाधिक 82 रन बनाए। मजबूत बढ़त हासिल करने वाली विदर्भ की टीम ने अपनी दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 50 रन बनाए हैं। तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक विदर्भ की कुल बढ़त 216 रन की हो गई है। इस समय क्रीज पर अथर्व तायडे (21) और ध्रुव शौरे (29) बने हुए हैं।
बड़ौदा के खिलाफ मुंबई ने हासिल की बढ़त
दूसरे क्वार्टर फाइनल में मुंबई क्रिकेट टीम के 384 रन के जवाब में बड़ौदा ने अपनी पारी में 348 रन बनाए। बड़ौदा से शाश्वत रावत (124) और कप्तान विष्णु सोलंकी (136) ने शतक लगाए। मुंबई की ओर से शम्स मुलानी ने 4 विकेट लिए। पहली पारी के आधार पर 36 रन की बढ़त बनाने वाली मुंबई की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 21/1 का स्कोर बनाया है। मुंबई की कुल बढ़त फिलहाल 57 रन की हो गई है।
तमिलनाडु ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश
तीसरे क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडु ने सौराष्ट्र को पारी और 33 रन से हरा दिया। कोयंबटूर में खेले गए इस मैच में सौराष्ट्र की पहली पारी 183 रन पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में तमिलनाडु ने 338 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली सौराष्ट्र की टीम ने अपनी दूसरी पारी में भी निराश किया और टीम 122 रन ही बना सकी। तमिलनाडु के कप्तान साई किशोर ने कुल 9 विकेट (5/66 और 4/27) लिए।
पुजारा ने इस सीजन में बनाए 829 रन
सौराष्ट्र के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इस सीजन में 8 मैचों की 13 पारियों में 69.08 की औसत के साथ 829 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक लगाए। वह अपनी टीम से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
आंध्र प्रदेश को जीत के लिए 75 रन की दरकार
चौथे क्वार्टर फाइनल में आंध्र प्रदेश ने जीत के लिए मिले 170 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 95 रन तक अपने 4 विकेट गंवा लिए हैं। तीसरे दिन के स्टम्प्स तक क्रीज पर हनुमा विहारी (43) और करन शिंदे (5) मौजूद हैं। आंध्र प्रदेश को जीत के लिए 75 रन की दरकार है, जबकि उनके 6 विकेट सुरक्षित हैं। मध्य प्रदेश की ओर से अनुभव अग्रवाल ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए हैं।