रणजी ट्रॉफी 2023-24: जलज सक्सेना ने बंगाल के खिलाफ पारी में लिए 9 विकेट, जानिए आंकड़े
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में केरल क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी जलज सक्सेना ने बंगाल क्रिकेट टीम की पहली पारी में 9 विकेट चटकाने का कारनामा किया है। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते बंगाल अपनी पहली पारी में 180 रन पर ही सिमट गई। विशेष रूप से यह प्रथम श्रेणी करियर में सक्सेना का 29वां 5 विकेट हॉल रहा।
ऐसी रही सक्सेना की गेंदबाजी
दाएं हाथ के स्पिनर सक्सेना ने बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (72) के रूप में अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने सुदीप घरामी (33), अभिषेक पोरेल (2) और अनुस्तुप मजूमदार (0) के विकेट लेकर मध्यक्रम को झकझोर दिया। आखिर में सक्सेना ने कप्तान मनोज तिवारी (6), शाहबाज अहमद (8) आकाश दीप (4), सूरज जायसवाल (9) और करण लाल (35) को भी अपना शिकार बनाया। उन्होंने 21.1 ओवर में 68 रन देते हुए 9 सफलताएं हासिल की।
केरल की ओर से दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
सक्सेना (9/68) रणजी ट्रॉफी में केरल की ओर से दूसरा सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने हैं। स्पोर्टस्टार के अनुसार, 1971-72 सीजन में अमरजीत सिंह ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 45 रन देते हुए 9 विकेट चटकाए थे। इस सूची में बी रामप्रकाश तीसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने कर्नाटक (1996-97) के विरुद्ध 25 रन देते हुए 8 विकेट लिए थे। इस मैच से पहले सक्सेना का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देते हुए 8 विकेट लेना रहा था।
शानदार रहा है जलज सक्सेना का प्रथम श्रेणी करियर
जलज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 139 मैच खेले हैं, जिसमें लगभग 26 की औसत से 438 विकेट झटके हैं। इस बीच उन्होंने 29 बार कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। 37 वर्षीय इस अनुभवी गेंदबाज ने दोनों पारियों को मिलाकर 8 बार 10 विकेट हॉल लिए हैं। बल्लेबाजी में उन्होंने लगभग 35 की औसत के साथ 6,690 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक भी शामिल हैं।
इस विशेष सूची का हिस्सा हैं जलज
बीते जनवरी में जलज घरेलू क्रिकेट में 600 विकेट के साथ-साथ 9,000 रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय ऑलराउंडर बने थे। वह मदन लाल और वीनू मांकड़ की सूची में शामिल हो गए थे। अब उन्होंने फिर कमाल किया है।
केरल ने मैच में की अपनी स्थिति मजबूत
मैच की बात करें तो केरल ने अपनी पहली पारी में अक्षय चंद्रन और सचिन बेबी के शतकों की मदद से 363 का स्कोर बनाया था। जवाब में बंगाल की पारी जलज की फिरकी के सामने 180 रन पर ही सिमट गई। पहली पारी के आधार पर मजबूत बढ़त हासिल करने वाली केरल ने अपनी दूसरी पारी में तीसरे दिन के चायकाल तक 265/6 का स्कोर बनाया है। केरल की कुल बढ़त 448 रन की हो गई है।