रणजी ट्रॉफी 2022-23: नागालैंड हार के करीब, जडेजा को मिला सिर्फ एक विकेट
रणजी ट्रॉफी 2022-23 टूर्नामेंट अपने अंतिम दौरे में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट के सातवें दौर के दूसरे दिन कई रोचक मुकाबले देखने को मिले। महाराष्ट्र के 384 रन के जवाब में मुंबई क्रिकेट टीम के पहली पारी में 187 रन पर पांच विकेट गिर गए। वहीं दिल्ली ने पहली पारी में पांच विकेट खोकर 223 रन बना लिए। वह अभी भी हैदराबाद से 132 रन पीछे हैं। आइये दूसरे दिन के रोचक मुकाबलों और प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
हैदराबाद के खिलाफ 132 रन से पीछे है दिल्ली
हैदराबाद क्रिकेट टीम के 355 रन के जवाब में दिल्ली क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 223 रन बना लिए हैं। टीम के कप्तान यश ढुल ने 74 गेंद पर 72 रन की पारी खेली। वहीं आयूष बदोनी 78 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों के अलावा दिल्ली का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। हैदराबाद के लिए अजय देव और अनिकेत रेड्डी ने दो-दो विकेट लिए।
मुंबई की टीम 197 रन पीछे
मुंबई और महाराष्ट्र के बीच खेले जा रहे मुकाबले में मुंबई की टीम की हालत थोड़ी खस्ता है। उसने अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 187 रन बनाए हैं और अभी भी 197 रन पीछे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज प्रसाद पवार 99 रन बनाकर नाबाद हैं। उनको छोड़कर मुंबई का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। प्रदीप दाधे को दो विकेट मिले। अक्षय पालकर, सत्यजीत बच्चा और विकी ओस्तवाल को एक-एक विकेट मिला।
नागालैंड हार के करीब
बड़ौदा और नागालैंड के बीच चल रहे मुकाबले में नागालैंड की टीम 130 रन पर ऑलआउट हो गई। वहीं उनकी दूसरी पारी में 19 रन पर तीन विकेट गिर चुके हैं। इससे पहले बड़ौदा क्रिकेट टीम ने पहली पारी में 561 रन बनाए थे। नागालैंड अभी 412 रन पीछे है। बड़ौदा के स्पिनर भार्गव भट्ट ने 20 ओवर फेंकते हुए केवल 40 रन खर्च किए और पांच विकेट लिए। दूसरी पारी में भी वह दो विकेट ले चुके हैं।
रोचक हुआ सौराष्ट्र और तमिलनाडु का मुकाबला
सौराष्ट्र और तमिलनाडु क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे मुकाबले में तमिलनाडु के 324 रन बनाए हैं। रविंद्र जडेजा को एक विकेट मिला। वहीं धर्मेंद्रसिंह जडेजा को तीन विकेट मिले। युवराज सिंह डोडिया ने चार विकेट अपने नाम किए। इसके जवाब में सौराष्ट्र क्रिकेट टीम ने तीन विकेट खोकर 92 रन बना लिए हैं। सौराष्ट्र के लिए चिराग जानी 14 और चेतन सकारिया 8 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मैच में रविंद्र चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।
दूसरा दिन इन खिलाड़ियों के नाम रहा
शाहबाज नदीम ने रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के खिलाफ पांच विकेट चटका दिए। नदीम ने करियर में 26वीं बार पारी में पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए हैैं। बड़ौदा के ऑलराउंडर अतित सेठ ने नागालैंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। हैदराबाद के बल्लेबाज रोहित रायुडू ने दिल्ली के खिलाफ अपने फर्स्ट-क्लास करियर का दूसरा शतक लगाया।