IPL 2023: RR ने DC को दिया 200 रन का लक्ष्य, बटलर-जायसवाल की बेहतरीन पारी
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 11वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 199/4 का स्कोर बनाया है।
RR से यशस्वी जायसवाल (60) और जोस बटलर (79) ने अर्धशतक लगाए हैं। इनके अलावा शिमरोन हेटमायर ने 21 गेंदों में नाबाद 39 रन की पारी खेली।
दूसरी ओर DC की ओर से मुकेश कुमार ने 2 विकेट हासिल किए।
आइए RR की पारी पर नजर डालते हैं।
शुरुआत
जायसवाल ने लगाया 5वां अर्धशतक
RR को जायसवाल और बटलर की सलामी जोड़ी ने जोरदार शुरुआत दिलाई। इस जोड़ी ने पॉवरप्ले का भरपूर फायदा उठाया और 6 ओवरों के बाद स्कोर 68/0 हो गया।
इस बीच जायसवाल ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी जारी रखी और महज 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
उम्दा बल्लेबाजी कर रहे जायसवाल 31 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने बटलर के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़े।
बटलर
बटलर ने लगाया 17वां अर्धशतक
बटलर ने DC के खिलाफ अपने चिर-परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और 32 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया।
यह उनके IPL करियर का 17वां अर्धशतक है। वह 51 गेंदों में 79 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 1 छक्का लगाया।
मौजूदा सीजन में यह उनका दूसरा अर्धशतक है। इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 54 रन की पारी खेली थी।
अन्य बल्लेबाज
ऐसा रहा अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन
RR के कप्तान संजू सैमसन आज अपना खाता भी नहीं खोल सके और कुलदीप यादव का शिकार बने।
नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए आए रियान पराग 11 गेंदों में 7 रन ही बना सके। वह रोवमैन पॉवेल की गेंद पर बोल्ड हो गए।
अंतिम ओवरों में बल्लेबाजी के लिए आए शिमरोन हेटमायर ने 1 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 39 रन बनाए।
ध्रुव जुरैल ने 3 गेंद में नाबाद 8 रन बनाए।
गेंदबाजी
महंगे रहे दिल्ली के गेंदबाज
DC के उपकप्तान अक्षर पटेल ने अपने 4 ओवरों में 38 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 7.80 के इकॉनमी रेट से 31 रन देते हुए 1 सफलता हासिल की।
पॉवेल ने 2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 1 विकेट लेते हुए 18 रन दिए।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने अपने 4 ओवरों में 36 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
खलील अहमद ने 2 ओवरों में 31 रन लुटाए।